IMD report Heavy to very heavy rainfall likely UP Rajasthan Uttarakhand Himachal Gujarat - India Hindi News अगले 4-5 दिन बारिश में भीगेगा पूरा देश, IMD ने जारी किया अलर्ट; हिमाचल समेत इन इलाकों में बुरा हाल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश NewsIMD report Heavy to very heavy rainfall likely UP Rajasthan Uttarakhand Himachal Gujarat - India Hindi News

अगले 4-5 दिन बारिश में भीगेगा पूरा देश, IMD ने जारी किया अलर्ट; हिमाचल समेत इन इलाकों में बुरा हाल

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पाली के सोजत में सबसे अधिक 10 सेमी बारिश हुई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 June 2023 08:03 PM
share Share
Follow Us on
अगले 4-5 दिन बारिश में भीगेगा पूरा देश, IMD ने जारी किया अलर्ट; हिमाचल समेत इन इलाकों में बुरा हाल

देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मानसूनी बरसात के जारी रहने की संभावना है। आईएमडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अगले 5 दिनों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसमें आगे कहा गया कि बुधवार को गुजरात में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया, 'मॉनसून पिछले 4-5 दिनों में तेजी से आगे बढ़ है। उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो मॉनसून का असर लगभग पूरे देश पर पड़ा है। पूरा गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान मॉनसून की चपेट में आ चुका है। अगले दो दिनों में मॉनसून पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के शेष हिस्से भी कवर कर लेगा।'

दिल्ली में मौसम विभाग का यलो अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को तड़के हुई हल्की बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान, सामान्य से तीन डिग्री नीचे 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूर्व में मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। आसमान में बादल छाए रहने, मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया था। आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि शहर में मंगलवार को सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक, पिछले 24 घंटे में 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दौरान सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 94 प्रतिशत रही। मॉनसून अपने निर्धारित समय से दो दिन पहले, रविवार को देश की राजधानी में दस्तक दे चुका है जिससे दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है।

राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पाली के सोजत में सबसे अधिक 10 सेमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश की संभावन जताई है। भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही उदयपुर, बाडमेर और चूरू में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया, 'आज मॉनसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है। फिलहाल मॉनसून की उत्तरी सीमा जोधपुर, सीकर से होकर गुजर रही है। अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।' उन्होंने बताया कि आज कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है। इसके अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में अगले चार-पांच दिन अधिकांश भागों में बारिश जारी रहने की संभावना है।

हिमाचल में 9 लोगों की मौत,14 घायल
हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मॉनसून ने दस्तक दी थी। भारी बारिश के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14 घायल हुए हैं। चार घर पूरी तरह क्षतग्रिस्त जबकि 28 आंशिक रूप से क्षतग्रिस्त हुए हैं। प्रधान सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि अनुमानित नुकसान लगभग 104 करोड़ रुपये है। रामपुर उपमंडल के अंतर्गत पंद्रहबीस क्षेत्र की सरपारा पंचायत के सुग्गा में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से आई बाढ़ में कई लोगों की खेती योग्य जमीनें बही गई हैं, वहीं एक गऊशाला आरा मशीन शैड भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

इसके अलावा रामपुर-सरपारा मार्ग भी बाढ़ के कारण चार स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है जबकि 14 मैगावाट की ग्रीनको परियोजना की पैनस्टोक लाइन भी क्षतग्रिस्त हो गई है। वहीं, बादल फटने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। स्थानीय पंचायत उपप्रधान सीएल नेगी ने बताया कि बादल फटने की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों की खेती योग्य कई बीघा जमीन बाढ़ में बह गई है। अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी है। आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जून में औसत से अधिक बारिश की संभावना है।

तेलंगाना में गरज के साथ तेज बारिश के आसार
तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, नर्मिल, निजामाबाद, जगतियाल, राजन्ना सिरसिला, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली और मुलुगु जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली की गर्जना के साथ अगले 24 घंटो के दौरान बारिश होने के आसार हैं। मौसम रिपोर्ट में कहा गया कि आज से शनिवार तक राज्य में कुछ स्थानों और अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर बारिश हुई।

केरल में अभी तक 65 फीसदी कम बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि केरल में अभी तक मानसून के दौरान सामान्य से कम वर्षा हुई है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने सामान्य समय 1 जून के मुकाबले एक सप्ताह की देरी से 8 जून को इस बार केरल पहुंचा। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण इस अवधि में केरल में होने वाली सामान्य बारिश के मुकाबले इस साल 65 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। हालांकि, केरल में स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी हवा तेज हो रही है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। केरल में सामान्य से 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस मौसम में अभी तक केरल के सभी जिलों में सामान्य से कम बारश हुई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने जैसे अन्य कई कारणों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति धीमी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।