Hindi Newsदेश न्यूज़if neet exam frauder becomes doctor supreme court again fire on nta - India Hindi News
NEET एग्जाम में फ्रॉड करने वाला कोई डॉक्टर बना तो क्या होगा; NTA पर फिर भड़का सुप्रीम कोर्ट
अदालत ने एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि NEET परीक्षा में 0.001 फीसदी भी चूक हुई है या लापरवाही की गई है तो यह चिंता की बात है। आपको साफ-सुथरा दिखना चाहिए।
Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 June 2024 12:53 PM
Share
नीट-यूजी परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फिर से तीखी टिप्पणी की। अदालत ने एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि NEET परीक्षा में 0.001 फीसदी भी चूक हुई है या लापरवाही की गई है तो यह चिंता की बात है और उसकी विस्तार से जांच होनी चाहिए। शीर्ष अदालत ने कहा, 'परीक्षा कराने वाली एक एजेंसी के तौर पर आपको साफ-सुथरा रहना चाहिए। यदि कोई गलती है तो बताएं। यदि कोई गलती है तो फिर हम ऐक्शन लेंगे। कम से कम इससे आपके कामकाज में सुधार तो होगा।'
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।