Hindi Newsदेश न्यूज़foreign powers working against india and bjp govt said shivraj singh chouhan - India Hindi News

उन्हें रास नहीं मजबूत भारत, मोदी सरकार के खिलाफ कर रहे काम; भड़के शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत के विदेशों में बढ़ते रसूख के कारण विदेशी ताकतें खुश नहीं हैं इसलिए वह भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार अफवाहों को फैलाकर देश और सरकार को कमजोर करना चाहती हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 14 July 2024 09:02 AM
share Share

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि विदेशी ताकतों को मजबूत भारत रास नहीं आ रहा है, वे भारत की बढ़ती विकास दर से नाखुश हैं। इसलिए वे देश हित में काम कर रही केंद्र की भाजपा सरकार को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। 

जयपुर में राज्य भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए चौहान ने कहा कि हमारे विरोधी, जिसमें यह सच है कि विदेशी ताकतें भी शामिल हैं। यह किसी भी हद तक जाकर केंद्र की भाजपा सरकार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। क्योंकि जिस तेजी के साथ भारत आज आगे बढ़ रहा है यह उन्हें रास नहीं आ रहा है और वह सामने से कोई बात नहीं कह सकते इसलिए पीठ पीछे साजिश करते हैं। हमें ऐसे लोगों से और ऐसी ताकतों से सावधान रहने कि जरूरत है।

राहुल गांधी को कहा "बालक बुद्धि"
शिवराज सिंह चौहान ने नेता विपक्ष राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वह बालक बुद्धि हैं। कांग्रेस उनके नेतृत्व में झूठ का पिटारा लेकर घूम रही है। कांग्रेस ने लगातार अग्निवीर और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में झूठ बोला और पूरा का पूरा इंडी गठबंधन इस बारे में झूठ फैलाने में लगा हुआ है। इस झूठ से हमें जनता को बचाना होगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी बधाई
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि इतने कम समय में उन्होंने जो काम किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। कुछ ही महीनों के अंदर उन्होंने अपने 45 प्रतिशत से ज्यादा संकल्पों को पूरा कर लिया है, इसके लिए मैं उन्हें ह्रदय से बधाई देता हूं।

मोदी की तारीफ , गहलोत पर तंज
चौहान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये लोकसभा चुनाव वास्तव में चमत्कारी थे, 62 सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि कोई प्रधानमंत्री अपने दो कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हो। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। शिवराज ने अशोक गहलोत का जिक्र करते हुए कहा कि यहां राजस्थान में जब विधानसभा चुनाव थे तो तब के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में सुनते थे कि वे जादूगर हैं, सरकार बना लेंगे। लेकिन राजस्थान की जनता ने असली जादूगर बनकर भारी जनादेश के साथ भाजपा को चुना और गहलोत को उखाड़ फेंका।

कार्यसमिति की इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान के अलावा राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें