Hindi Newsदेश न्यूज़First AAP government cabinet meeting today read what big news will be on watch today

‘आप’ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, पढ़ें आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

‘आप’ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दूसरे दिन अपने काम पर 24x7 साफी पानी उपलब्ध कराने, राशन को घर तक डिलीवरी समेत अन्य चीजों पर बैठक के दौरान चर्चा की।...

Rajesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली। Wed, 19 Feb 2020 08:39 AM
share Share

‘आप’ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दूसरे दिन अपने काम पर 24x7 साफी पानी उपलब्ध कराने, राशन को घर तक डिलीवरी समेत अन्य चीजों पर बैठक के दौरान चर्चा की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उप-राज्यपाल अनिल बैजल के साथ शिष्टाचार बैठक की। मुख्यमंत्री ने नए जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे कहा कि वे ‘आप’ की तरफ से किए गए चौबीसों घंटे साफ पानी के वादे को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दें।

मुख्यमंत्री केजरीवाल बुधवार को सरकार की पहली कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं। इसमें सभी विभागों के बैठक के दौरान उन दस गारंटी कार्ड पूरा करने पर चर्चा होगी, जिसे आम आदमी पार्टी की तरफ से आठ फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव से पहले जारी किया गया था।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक आज

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार द्वारा गठित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक आज शाम दिल्ली में होगी, जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख समेत कई विषयों पर विचार किया जा सकता है। इस बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान हो सकता है।

एक सूत्र ने भाषा को बताया कि न्यास की पहली बैठक आज शाम को बुलाई गई है। इसमें उस सुझाव के बारे में चर्चा की जा सकती है कि क्या आम जनता से सहयोग राशि ली जानी चाहिए या नहीं। ट्रस्ट की बैठक में शिलान्यास के मुहूर्त से लेकर निर्माण पूर्ण होने के लिए समयसीमा निर्धारित करने के मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है।

समान नागरिकता संहिता पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

देशभर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में केन्द्र सरकार से जवाब मांगा गया है। समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद भारत में रहनेवाले हर किसी भी धर्म या जाति के नागरिक के लिए एक ही समान कानून लागू होगा। यह कानून शादी, तलाक और जमीन जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही समान होगा।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार आज जाएंगे शाहीन बाग

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकार आज शाहीन बाग जाएंगे। कोर्ट ने कहा था कि वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े प्रदर्शनकार्यों से बात करने के लिए वकील साधना रामंचद्रन और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह की सहायता ले रहे हैं। वार्ताकारों ने मंगलवार को शाहीन बाग में अवरोध पर पहली चर्चा की। उन्होने कहा कि वे शाहीन बाग में प्रद्रशनकारियों से मिलने से पहले कोर्ट के आदेश की प्रति की प्रतिक्षा कर रहे हैं।

आजम-अब्दुल्ला और तजीन की अग्रिम जमानत आज होगा फैसला

वकीलों की हड़ताल के चलते दो जन्म प्रमाण पत्र और पेन कार्ड कार्ड और शत्रु संपत्ति मामले में फंसे सपा सांसद आजम खां, विधायक रहे बेटे अब्दुल्ला आजम खां और पत्नी तजीन फातमा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज भी सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।

फजी दस्तावेजों का यह मामला सिविल लाइंस कोतवाली में भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने सपा सांसद आजम खां के स्वार-टांडा के विधायक रहे अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में सपा सांसद आजम खां, अब्दुल्ला आजम और तजीन फातमा की ओर से अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इसके अलावा पैन कार्ड और शत्रु संपत्ति के मामले में भी सपा सांसद आजम खां और विधायक अब्दुल्ला आजम ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इन मामलों में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें