Hindi Newsदेश न्यूज़earthquake may hit India pakistan soon researcher Frank Hoogerbeets predicted Turkey syria - India Hindi News

भारत में जल्द आने वाला है जोरदार भूकंप? तुर्की में तबाही की भविष्यवाणी करने वाले रिसर्चर ने क्या कहा

हुगरबीट्स ने कहा, 'भूकंपीय गतिविधियों का अध्ययन करने के बाद मुझे लगा कि तुर्की-सीरिया के आसपास के इलाके में जोरदार झटके आ सकते हैं। इसलिए मैंने लोगों को पहले ही आगाह कर देना सही समझा।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Feb 2023 12:18 PM
share Share

तुर्किये और सीरिया में 5 दिन पहले आए भीषण भूकंप में जान गंवाने वालों की संख्या 28,000 के पार हो गई है। मलबे में दबे लोगों के जीवित बचने की तेजी से लगातार धूमिल होती उम्मीदों के बीच बचाव कार्य जारी है। भूकंप ने इन दोनों देशों में जितने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, उससे दुनिया भर के लोग सहम उठे हैं। प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े पूर्वानुमानों पर अब और ज्यादा फोकस किया जा रहा है। साथ ही इसे लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं कि आपदा आने के पर कैसे कम से कम तबाही मचे।  

फ्रैंक हुगरबीट्स, वह रिसर्चर हैं जिन्होंने 3 दिन पहले ही यह बता दिया था कि तुर्की और सीरिया में बड़े पैमाने पर भूकंप आ सकता है। हुगरबीट्स सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (SSGEOS) के एक शोधकर्ता हैं जो भूकंपीय गतिविधियों का अध्ययन करते हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि अभी या फिर बाद में दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के आसपास के इलाके में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा। 

आगाह कर देना सही समझा: रिसर्चर
इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में फ्रैंक हुगरबीट्स ने बताया कि तुर्की और सीरिया को लेकर उन्होंने जो अनुमान लगाया था वो रिसर्च पर आधारित था। उन्होंने कहा कि पहले आ चुके भूकंपों का अध्ययन करने पर इस तरह के संकेत मिले थे। हुगरबीट्स ने कहा, 'भूकंपीय गतिविधियों का अध्ययन करने के बाद मुझे लगा कि तुर्की-सीरिया के आसपास के इलाके में जोरदार झटके आ सकते हैं। इसलिए मैंने लोगों को पहले ही आगाह कर देना सही समझा। हालांकि, उस समय मुझे इसका कोई अनुमान नहीं था कि यह 3 दिन बाद ही हो जाएगा।'

अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत को लेकर क्या कहा 
फ्रैंक हुगरबीट्स से पूछा गया कि आपने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के आसपास के इलाकों में भूकंप आने का भी अनुमान लगाया है। क्या आप बता सकते हैं कि भूकंप के झटके कब महसूस किए जाएंगे और इसकी तीव्रता क्या होगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने अपनी स्टडी में यह पाया है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में भूकंप के तेज झटके आ सकते हैं जैसा कि 2001 में आया था। हालांकि, यह महज संभावना भर ही है। इसे दावे के साथ नहीं कहा जा सकता। हम प्लैनेट की पोजीशन और टाइम फ्रेम का अध्ययन करते हैं। जैसा कि हमने 4-6 फरवरी को किया था। इससे हम अनुमान लगाते हैं कि किन संभावित इलाकों में भूकंप आ सकता है।'

कड़ाके की ठंड में बचाव कार्य जारी
बता दें कि तुर्किये और सीरिया में भूकंप के बाद लोगों का जीवन बचाने के लिए बचावकर्मी पिछले 5 दिन से कड़ाके की ठंड में लगातार काम कर रहे हैं। बचाव कार्य के दौरान शनिवार को 12 से अधिक लोगों को बचा लिया गया। ये बचाव कार्य भूकंप के बाद तुर्किये सरकार की प्रतिक्रिया को लेकर लोगों के बढ़ रही हताशा के बीच जारी हैं। इस भूकंप से केवल तुर्किये में 24,617 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 80,000 लोग घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें