बढ़ सकता है सर्दी खत्म होने का इंतजार, दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत में अभी बाकी है ठंड; बारिश फिर होगी
फरवरी के 10 दिन बीत चुके हैं और यदि आप सर्दी जाने का इंतजार कर रहे हैं तो कुछ दिन और रुकना होगा। उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में अभी कुछ दिन और सर्दी बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुमान के...
फरवरी के 10 दिन बीत चुके हैं और यदि आप सर्दी जाने का इंतजार कर रहे हैं तो कुछ दिन और रुकना होगा। उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में अभी कुछ दिन और सर्दी बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी अगले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में सुबह और रात में घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर पूर्वी राजस्थान में भी कम से कम एक दिन ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में भी 13 से 15 फरवरी तक कोहरा बना रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि खासतौर पर उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन अच्छी खासी ठंड रहने वाली है। ऐसा ही मौसम उत्तराखंड में भी बने रहने की संभावना है। 9 फरवरी को बारिश होने और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी एक बार फिर से वापस लौट आई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अगले 5 दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है। इससे साफ है कि 15 फरवरी के बाद सर्दियां कुछ कम हो सकती हैं। हालांकि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है।
Cold Day to Severe Cold Day conditions very likely in isolated pockets of Uttar Pradesh during next 2 days and Cold Day conditions very likely in isolated
pockets over Uttarakhand during next 2 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 10, 2022
दिल्ली में मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 15 फरवरी तक अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। इससे साफ है कि सर्दी कम रहेगी, लेकिन यह भी अनुमान है कि 17 फरवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से बारिश हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो सर्दी कुछ वक्त के लिए फिर से वापस लौट सकती है। हालांकि तापमान में यह गिरावट बहुत ज्यादा नहीं होगी। खासतौर पर सुबह और रात के वक्त तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। बता दें कि बीते 19 सालों में इस बार फरवरी में इतनी सर्दी देखने को मिली है। 3 फरवरी को अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस था, जो 19 सालों में सबसे कम था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।