चक्रवाती तूफान मचाएगा कोहराम, बृजभूषण सिंह से दोबारा पूछताछ; राहुल गांधी पर उप राष्ट्रपति का तंज, टॉप 5 न्यूज
देश के पश्चिमी हिस्से पर एक नया चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। अरब सागर के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान बिपरजॉय में तब्दील हो चुका है। इससे मानसून एक हफ्ते के लिए आगे टल गया है।
बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश में जहां भीषण गर्मी और लू के थपेड़े चल रहे हैं, वहीं देश के पश्चिमी हिस्से पर एक नया चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। अरब सागर के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान बिपरजॉय में तब्दील हो चुका है। इससे मानसून का आगमन एक हफ्ते के लिए आगे टल गया है। उधर, पहलवानों से यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से दोबारा पूछताछ की है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए बुधवार की सुबह की पांच बड़ी खबरें...
मॉनसून में और देरी कराएगा तूफान 'बिपरजॉय', आज तपेंगे UP-बिहार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र मंगलवार शाम चक्रवाती तूफान बिपरजॉय में तब्दील हो गया। बिपरजॉय नाम बांग्लादेश द्वारा दिया गया है। शाम साढ़े पांच बजे यह गोवा से लगभग 920 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम, मुंबई से 1050 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, पोरबंदर से 1130 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और कराची से 1430 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। पढ़ें, पूरी खबर...
VP धनखड़ का राहुल पर तंज, बताया 'रियर व्यू मिरर' देखना क्यों है जरूरी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बगैर नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश की संस्थाओं को बदनाम और तबाह करने के निकले हैं, उन्हें पहचानने के लिए 'रियर व्यू मिरर' में देखा जाना जरूरी है। खास बात है कि अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल ने भी 'रियर व्यू मिरर' की बात कही थी और आरोप लगाए थे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भविष्य देखने में सक्षम नहीं है। पढ़ें, पूरी खबर...
बृजभूषण शरण सिंह से दिल्ली पुलिस ने की दो बार पूछताछ, अब तक 200 लोगों से सवाल-जवाब
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह से दिल्ली पुलिस ने दो बार पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है और अब तक इस मामले में लगभग 200 लोगों से पूछताछ की है। जांच के सिलसिले में पुलिस ने सिंह के सहयोगियों और उत्तर प्रदेश के गोंडा में उनके आवास पर काम करने वाले लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं। पढ़ें, पूरी खबर...
ZHZB Day 5: हिट या फ्लॉप,जानें 'जरा हटके जरा बचके' की पांच दिन की कमाई
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट यह उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपये तक की कमाई करेगी। लेकिन, विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म ने पहले ही दिन बाजी मारते हुए 5.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। पढ़ें, पूरी खबर...
WTC के बाद क्या है टीम इंडिया का अगला शेड्यूल
बुधवार 7 जून से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेलना है। 11 या 12 जून तक (रिजर्व डे) इस मैच का नतीजा निकल आएगा, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया का अगला शेड्यूल कैसा है, ये जान लीजिए। भारतीय टीम को WTC फाइनल के बाद एक महीने का ब्रेक मिलने वाला है, लेकिन इसके बाद एक लंबी सीरीज उन्हें वेस्टइंडीज में खेलनी होगी। पढ़ें, पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।