Hindi Newsदेश न्यूज़Covid In India Moving Towards Endemic Stage Cases To Subside After 10 Days - India Hindi News

भारत में एंडेमिक स्टेज की ओर बढ़ रहा कोविड, 10 दिन बाद कम हो सकते हैं मामले

सरकारी सूत्रों ने कहा कि कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि एसबीबी.1.16 की वजह से हो रही है जो कि ओमीक्रोन का एक उपस्वरूप है। ओमिक्रॉन व इसके उपस्वरूप अब भी प्रभावी स्वरूप बने हुए हैं।

Amit Kumar पीटीआई, नई दिल्लीWed, 12 April 2023 05:33 PM
share Share

देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि भारत में कोविड-19 एंडेमिक स्टेज (स्थानिक चरण) की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामले अगले 10-12 दिनों और बढ़ेंगे लेकिन उसके बाद कम हो सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, भले ही मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है और कम ही रहने की उम्मीद है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि एसबीबी.1.16 की वजह से हो रही है जो कि ओमीक्रोन का एक उपस्वरूप है। ओमिक्रॉन व इसके उपस्वरूप अब भी प्रभावी स्वरूप बने हुए हैं, हालांकि अधिकांश स्वरूपों में बहुत कम या कोई महत्वपूर्ण संप्रेषणीयता, रोग की गंभीरता या प्रतिरक्षा बचाव नहीं है।

एक्सबीबी.1.16 की पूर्व मौजूदगी इस साल फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 35.8 प्रतिशत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, हालांकि अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई सबूत नहीं मिला है। बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,76,002 हो गई।

ये पिछले 223 दिन में भारत में दर्ज किए गए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले, देश में पिछले साल एक सितंबर को संक्रमण के सर्वाधिक 7,946 दैनिक मामले सामने आए थे। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215 पर पहुंच गई है।

क्या होती है एंडेमिक स्टेज?

एंडेमिक स्टेज में वायरस एक स्थानीय बीमारी बनकर रह जाता है। इस स्टेज में पहुंचने के बाद वायरस लोगों में फैलता तो है लेकिन नियंत्रण से बाहर नहीं होता है। उदाहरण के लिए मलेरिया को ही ले लीजिए। पहले यह एक कई देशों में महामारी थी लेकिन अब स्थानीय बीमारी बन गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें