Hindi Newsदेश न्यूज़COVID 19 West Bengal advisory Maharashtra Delhi cases rise latest updates - India Hindi News

महाराष्ट्र में कोरोना ने भरी रफ्तार, बंगाल में मास्क को लेकर सलाह; जानिए अपने राज्य का हाल

पिछले 24 घंटों में 749 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक देश में 2,20,66,27,271 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कोविड प्रतिबंधों की भी वापसी हो रही है।

Amit Kumar एजेंसियां, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 09:51 PM
share Share

पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आए। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 पर पहुंच गई है। देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है। पिछले 24 घंटों में 749 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक देश में 2,20,66,27,271 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कोविड प्रतिबंधों की भी वापसी हो रही है। 

महाराष्ट्र में 6 की मौत, 949 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए। वहीं महामारी के चलते छह मरीजों की मौत हो गई। हालांक‍ि इस दौरान 912 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य में कुल एक्‍टि‍व केस 6118 हो गए हैं। एक द‍िन पहले राज्‍य में कोरोना के 505 मामले सामने आए थे। वहीं राज्‍य में 12 अप्रैल से अब तक 6117 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

पश्चिम बंगाल में लौट रहे कोरोना प्रतिबंध

COVID19 मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने फिलहाल के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जहां तक संभव हो भीड़ या सामूहिक समारोहों में जाने से बचना चाहिए, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को घरों पर ही रहना चाहिए। राज्य सरकार ने कहा कि अगर भीड़ में और सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करना मजबूरी है, तो उम्र के बावजूद हर किसी को उचित मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

बंगाल में कोविड-19 के मामले फिलहाल कम दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन तीन जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर पहले ही 10% को छू चुकी है। कोलकाता में साप्ताहिक संक्रमण दर 13% है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बंगाल में पिछले 24 घंटों में 90 नए मामले दर्ज किए गए, जो लगभग छह महीनों में सबसे अधिक हैं। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 641 हो गई है। 

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या मार्च से 430 प्रतिशत बढ़ी

दिल्ली में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30 मार्च को 932 थी जो करीब तीन सप्ताह बाद 17 अप्रैल को 4,976 हो गई और ऐसे मामलों की संख्या में करीब 430 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है। दिल्ली में पिछले 19 दिनों में कोविड-19 के 13,200 से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली में सोमवार को कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,976 थी जो 30 मार्च के 932 मामलों की तुलना में करीब 433 प्रतिशत अधिक है। नगर में रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,297 थी। दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है।

घबराने की जरूरत नहीं

विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के मामलों में वृद्धि को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए और कोविड टीकों की बूस्टर खुराक लेनी लेने चाहिए। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने 13 अप्रैल को आगाह किया था कि अगले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि होगी। 

कहां कितनी मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली में चार और हरियाणा, कर्नाटक तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई। वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में चार नाम और जोड़े हैं।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 61,233 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,42,42,474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें