Hindi Newsदेश न्यूज़Congress Sachin Pilot Rajasthan Election Mallikarjun Kharge Sharad Pawar Ajit Pawar top news - India Hindi News

शरद पवार का भतीजे अजित पर 'फायर वाला' तंज, इन ट्रेनों के किराए 25% होंगे कम; टॉप-5 न्यूज

एनसीपी के सीनियर नेता छगन भुजबल को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार के खिलाफ दायर उनकी एक पुरानी याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने आई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 July 2023 01:31 PM
share Share

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी से बगावत करने वाले अपने भतीजे अजित पवार के सक्रिय राजनीति से रिटायर्ड होने संबंधी सुझाव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह काम करते रहेंगे, क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें काम करते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, रेलवे बोर्ड कहा कि वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी। आदेश के मुताबिक, किराए में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए पर भी निर्भर करेगी। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की 5 बड़ी खबरें...

गहलोत विवाद पर पायलट ने दिए बड़े संकेत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ने का शनिवार को स्पष्ट संकेत दिया और कहा कि सामूहिक नेतृत्व ही चुनाव में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। पायलट ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनसे कहा है कि 'भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो' तथा खरगे की यह बात उनके लिए एक सुझाव होने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष का निर्देश भी है। पढ़ें पूरी खबर...

न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड, मैं फायर हूं; शरद का पलटवार
उम्र को लेकर भतीजे अजित पवार के एक बयान पर चाचा शरद पवार ने फिर से तंज कसा है। अजित ने कहा था कि शरद पवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। अजित पवार ने कहा था कि उनके चाचा को रिटायर हो जाना चाहिए। अब शरद पवार ने कहा है कि वे काम करना जारी रखेंगे क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह काम करते रहें। पढ़ें पूरी खबर...

वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के किराए 25% तक होंगे कम
रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि वंदे भारत और अनुभूति तथा विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी। आदेश के मुताबिक, किराए में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए पर भी निर्भर करेगी। पढ़ें पूरी खबर...

जिस शिंदे सरकार में मंत्री बने छगन, उसी के खिलाफ...
एनसीपी नेता छगन भुजबल को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार के खिलाफ दायर उनकी पुरानी याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने आई। दरअसल, भुजबल पिछले रविवार को ही NCP नेता अजित पवार के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो चुके हैं। छगन भजुबल अब उसी सरकार में मंत्री भी हैं जिस पर उन्होंने मुकदमा दायर किया था। पढ़ें पूरी खबर...

क्या रूस में चरमरा गई है कानूनी प्रणाली?
रूस में बगावत का झंडा बुलंद करने वाली निजी सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के सशस्त्र विद्रोह के बाद रूस के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, 24 जून के सशस्त्र विद्रोह को दबा दिया गया लेकिन यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि सैन्य नेताओं के खिलाफ विद्रोह और उसके कारण हुई जवानों की मौत को लेकर किसी पर कोई आरोप लगाए जाएंगे या नहीं। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख