LIVE: तेजस्वी यादव से CBI मुख्यालय में पूछताछ, ED के सामने मीसा भारती की पेशी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में नई दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में उन्हें सवालों का सामना करना पड़ रहा है।
लैंड फॉर स्कैम घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर में हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में नई दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में उन्हें सवालों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच उनकी बहन मीसा भारती को ईडी ने तलब किया है। वह भी ईडी दफ्तर पहुंच चुकी हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
LIVE Updates:
-तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन मामले को विच-हंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब नौकरियों के लिए जमीन के कथित अपराध की बात की जा रही है, तब उनकी उम्र बहुत कम थी।
-सीबीआई का आरोप है कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने सेंट्रल रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और सीपीओ के साथ साजिश रचकर जमीन के बदले में लोगों को उनके नाम पर या करीबी के नाम पर नियुक्त किया। मामले में लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी दो बेटियों और 15 अन्य लोगों के खिलाफ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित मामला दर्ज किया गया था।
-इससे पहले तेजस्वी चार, 11 और 14 मार्च को तीन समन में शामिल नहीं हुए थे। पिछली बार वह पत्नी की तबीयत का हवाला देकर जांच में शामिल नहीं हुए थे।
- सूत्रों से जानकारी मिली है कि सीबीआई दफ्तर में तेजस्वी यादव से तीखी पूछताछ चल रही है।
- नौकरी घोटाला मामले में ईडी दफ्तर में मीसा भारती से पूछताछ शुरू हो गई है। वह अधिकारियों के सवालों का जवाब दे रही हैं।
-नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ शुरू हो गई है। वह सीबीआई अधिकारियों के सवालों का जवाब दे रहे हैं।
-तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती ईडी दफ्तर पहुंच चुकी हैं। नौकरी घोटाला मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी।
-सीबीआई दफ्तर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, "हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है और करेंगे। लेकिन देश में माहौल आप लोग देख ही रहे हैं। ऐसी स्थिति है कि या तो झुकना बहुत आसान है। हमने लड़ने का फैसला लिया है, क्योंकि यह बहुत मुश्किल है। लेकिन हम जीतेंगे।"
-आज का दिन लालू फैमिली के लिए काफी लंबा और मुश्किल भरा रहने वाला है। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में तेजस्वी यादव पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। वहीं, उनकी बहन मीसा भारती से ईडी पूछताछ करेगी। तेजस्वी सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में सवालों का सिलसिला शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।