Navratri Celebration Kids Create Art from Waste in Municipal Park Competition बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल से बनाईं आकर्षक कलाकृतियां, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsNavratri Celebration Kids Create Art from Waste in Municipal Park Competition

बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल से बनाईं आकर्षक कलाकृतियां

Agra News - नवरात्र के अवसर पर नगर निगम ने पार्कों में 'कायाकल्प' प्रतियोगिता आयोजित की। बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं से सुंदर कलाकृतियाँ बनाई। प्रतियोगिता में मानव श्रंखला, प्लॉग रन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 5 April 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल से बनाईं आकर्षक कलाकृतियां

नवरात्र के उपलक्ष्य में नगर निगम की ओर से नगर के दो दर्जन पार्कों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कायाकल्प नामक प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी एवं सुंदर कलाकृतियों को बना कर पार्कों में स्थापित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने आये बच्चों को नगर निगम की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता दोपहर बारह बजे तक चली। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने मानव श्रंखला, प्लॉग रन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बनाया। पार्कों में सुंदर रंगोलियां भी बनाई गयीं। इसका उद्देश्य लोगों को वेस्ट मेटेरियल के उपयोग और पार्कों को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के प्रति जागरुक करना था। वेस्ट मेटेरियल से बच्चों ने खराब टायरों को कलर करके पांडा, बोतलों से फ्लावर पॉट, अलग अलग बेकार सामान को जोड़कर वृक्ष ,प्लास्टिक की बोतलों से बतख, खराब चप्पलों और टायरों से बिल्लियां और आक्टोपस आदि का निर्माण किया। वार्ड 19 डिफेंस फेस वन सेंट्रल पार्क में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान छावनी क्षेत्र के विधायक जीएस धर्मेश ने पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद ममता कुशवाह के अलावा सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम आदि मौजूद रहे।

छत्ता जोन वार्ड एक आंबेडकर पार्क बिजलीघर चौराहा पर आयोजित प्रतियोगिता में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन कर बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिये। नगर निगम गर्ल्स हाई स्कूल ताजगंज, बाल भारती विद्यापीठ स्कूल विभव नगर, टैगोर बाल निकेतन बुंदू कटरा, सेंट क्वीन मैरी पब्लिक स्कूल, टैलेंट टैंपल स्कूल ताजगंज, छत्ता जोन केपी एस प्राइमरी स्कूल,जांस मैरी स्कूल, एस डी गर्ल्स कॉलेज, गोडसन शिक्षा स्कूल, एचएम मैमोरियल पब्लिक स्कूल के अलावा हरिपर्वत जोन के सरस्वती शिशु विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय और लोहामंडी जोन के आरडी पब्लिक स्कूल, महादेवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया। लोहामंडी जोन में आयोजित प्रतियोगिता में नगर ब्रांड एंबेसडर एचएस मान और छत्ता जोन में हेल्पिंग हेंड संस्था की अध्यक्ष सुमन सुराना ने भी भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।