भाजपा की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट पर भी खत्म होने जा रहा इंतजार, PM लेंगे मीटिंग और फिर ऐलान
भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी इसी सप्ताह आने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होगी और उसके बाद सूची जारी की जाएगी। यह मीटिंग 6 मार्च को ही होनी है।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और स्मृति इरानी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं। इसके अलावा मनोज तिवारी, हेमा मालिनी जैसे स्टार्स के टिकटों पर भी मुहर लग गई है। लेकिन अब भी करीब सिटिंग सांसद वेटिंग में हैं कि उनका टिकट कब फाइनल होगा। गाजियाबाद के वीके सिंह, बरेली के संतोष गंगवार, प्रयागराज की रीता बहुगुणा जोशी और कैसरगंज के बृजभूषण शरण सिंह जैसे चर्चित सांसदों के टिकटों पर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा सुल्तानपुर से मेनका गांधी और यूपी के ही पीलीभीत से वरुण गांधी को लेकर कयास लग रहे हैं।
यही नहीं गुजरात, राजस्थान और एमपी जैसे राज्यों में भी कई सीटों पर ऐलान बाकी है। महाराष्ट्र और बिहार की तो एक भी सीट पर अभी घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में एक बड़ी संख्या ऐसे सांसदों की है, जो हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। अब जानकारी मिली है कि इन नेताओं के भविष्य पर इसी सप्ताह फैसला हो सकता है। दरअसल 6 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग है। इसमें उन सीटों पर चर्चा होगी, जहां अब तक फैसला नहीं हुआ है। इसके अलावा महाराष्ट्र, बिहार जैसे राज्यों को लेकर भी मंथन होना है, जहां अभी सीट बंटवारा बाकी है।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग के बाद कभी भी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जा सकती है। दरअसल भाजपा ने दिल्ली में अब तक 5 उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं और उनमें से 4 को बदल दिया है। इसी तरह मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह की जगह आलोक शर्मा को मौका मिला है। चर्चा है कि बिहार, महाराष्ट्र, बंगाल जैसे राज्यों में भी यही फॉर्मूला दोहराया जा सकता है।
क्या बड़ेबोलेपन की मिल रही सजा, पार्टी ने इन नेताओं को दिया संकेत
अब तक की रणनीति से यह समझ आता है कि भाजपा हाईकमान बड़बोले नेताओं या फिर विवादित चेहरों से दूरी बना रहा है। शायद इसी रणनीति के तहत दिल्ली में रमेश बिधूड़ी का टिकट गया और भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को फिर मौका नहीं मिला है। यही नहीं यूपी में बृजभूषण शरण सिंह के भविष्य पर भी कयास लग रहे हैं।