bjp mp varun gandhi ask defence minister rajnath singh about agnioath yojana htgp - India Hindi News अग्निपथ योजना पर भाजपा सांसद ने उठाए सवाल, कहा- रक्षा मंत्री अपना पक्ष साफ करें, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsbjp mp varun gandhi ask defence minister rajnath singh about agnioath yojana htgp - India Hindi News

अग्निपथ योजना पर भाजपा सांसद ने उठाए सवाल, कहा- रक्षा मंत्री अपना पक्ष साफ करें

उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कुछ सवाल पूछे हैं। यह सवाल उन्होंने सेना भर्ती में कोशिश कर रहे युवाओं की तरफ से पूछे हैं। इससे पहले उन्होंने इस योजना पर युवाओं की राय मांगी थी।

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 June 2022 11:01 AM
share Share
Follow Us on
अग्निपथ योजना पर भाजपा सांसद ने उठाए सवाल, कहा- रक्षा मंत्री अपना पक्ष साफ करें

तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कुछ सवाल पूछे हैं। यह सवाल उन्होंने सेना भर्ती में कोशिश कर रहे युवाओं की तरफ से पूछे हैं। इससे पहले उन्होंने इस योजना पर युवाओं की राय मांगी थी।

दरअसल, वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि आदरणीय राजनाथ सिंह जी, अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करें। जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।

इससे पहले उन्होंने बुधवार को कहा कि कोई सरकार पांच साल के लिए चुनी जाती है तो युवाओं को देश की सेवा करने के लिए चार साल क्यों दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने लिखा था कि अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के मन में कई सारे सवाल और संशय हैं। इस योजना को लेकर आपकी क्या राय है मुझे बताएं। इसी के साथ उन्होंने युवाओं को अग्निपथ योजना के दौरान मिलने वाले सैलरी पैकेज की फोटो भी शेयर की थी।

उधर सेना की ओर से चार साल के लिए युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने वाली इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में हो रहा है। बक्सर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पटना के बाद मानपुर और गया में भी सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने बवाल काटा। गया शहर के जयप्रकाश झरना और मानपुर में भुसुंडा मोड़ पर अभ्यर्थी जमा हुए और सेना में चार साल की नौकरी का विरोध किया है। इसके अलावा भी देश के कई हिस्सों से इस योजना का विरोध देखने को मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।