bjp issues show cause notice to ramesh bidhuri on danish ali slur - India Hindi News ऐसी हरकत क्यों की; मुस्लिम सांसद को गालियां देने वाले रमेश बिधूड़ी से भाजपा ने मांगा जवाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़bjp issues show cause notice to ramesh bidhuri on danish ali slur - India Hindi News

ऐसी हरकत क्यों की; मुस्लिम सांसद को गालियां देने वाले रमेश बिधूड़ी से भाजपा ने मांगा जवाब

भाजपा ने दक्षिण दिल्ली सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बिधूड़ी ने भरी संसद में बसपा के मुस्लिम सांसद दानिश अली को भद्दी गालियां दी थीं और उन्हें उग्रवादी तक बताया था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 04:03 PM
share Share
Follow Us on
ऐसी हरकत क्यों की; मुस्लिम सांसद को गालियां देने वाले रमेश बिधूड़ी से भाजपा ने मांगा जवाब

भरे सदन में बसपा के सांसद दानिश अली को गालियां देने वाले रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दक्षिण दिल्ली सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के लिए 'उग्रवादी' और 'मुल्ला' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसे लेकर बवाल मच गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस और आरजेडी समेत कई दलों ने भाजपा से ऐक्शन की मांग की है। यही नहीं दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी रमेश बिधूड़ी का सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है और इसे भाजपा की संस्कृति से जोड़ा है।

इस बीच पार्टी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी को नसीहत दी थी कि आप यदि ऐसी हरकत फिर कभी करेंगे तो कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा। रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली सीट से सांसद हैं और अकसर विवादित बयान देते रहे हैं। लेकिन गुरुवार को वह सारी सीमाएं ही लांघ गए। यही नहीं एक तरह से धमकी देते हुए बसपा सांसद से कहा कि तुम्हें तो मैं बाहर देख लूंगा। इस मामले को लेकर दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को खत लिखा था और कहा था कि लोकतंत्र के मंदिर में मुझे गालियां दी गईं। इस मामले को विशेषाधिकार समिति में भेजा जाए और रमेश बिधूड़ी पर कड़ा ऐक्शन लिया जाए। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तो बिधूड़ी के लोकसभा से ही निलंबन की मांग कर ली है। इसके अलावा आरजेडी के लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यही वह संस्कृति है, जो मोदी के दौर में पैदा हुई है। लालू प्रसाद ने पोस्ट किया, 'एक भाजपा सांसद ने पीएम मोदी के कहने पर विवादित, बेहूदा और असंसदीय बयान दिया। यह आपत्तिजनक, निंदनीय और समाज के लिए चिंता की बात है। सच यह है कि अमृतकाल नहीं बल्कि यह विषकाल चल रहा है।' गौरतलब है कि रमेश बिधूड़ी तीन बार दिल्ली में विधायक रहे हैं और फिर 2014 से भाजपा के सांसद हैं।