Hindi Newsदेश न्यूज़BJP Anil Vij says bail granted only to Arvind Kejriwal Chief Minister is still inside jail - India Hindi News

'जमानत तो केजरीवाल को मिली, मुख्यमंत्री अभी जेल के अंदर', ये क्या बोल गए अनिज विज

अनिल विज ने कहा, 'ऐसा है कि केजरीवाल न तो मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर कर सकते हैं, न ही मुख्यमंत्री कार्यालय जा सकते हैं और न ही सचिवालय जा सकते हैं। उन पर ये सब पाबंदियां लगाई गई हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 May 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने हैरान करने वाली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शनिवार को कहा कि जो जेल गया था वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल था, मगर जमानत तो सिर्फ केजरीवाल की हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है। विज ने कहा, 'ऐसा है कि केजरीवाल न तो मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर कर सकते हैं, न ही मुख्यमंत्री कार्यालय जा सकते हैं और न ही सचिवालय जा सकते हैं। उन पर ये सब पाबंदियां लगाई गई हैं। इसलिए मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है और अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन सकते पर अनिल विज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह अपना बताएं कि वो जीतेंगे या नहीं। अगर जीतेंगे तो वायनाड से जीतेंगे या फिर रायबरेली से...। अगर दोनों से जीत जाते हैं तो कौन सी सीट छोड़ेंगे। अनिल विज ने कहा, 'राहुल गांधी को यह बताना होगा क्योंकि वायनाड के लोगों को चिंता हो रही है कि ये यूपी न भाग जाएं। यूपी वालों को ये चिंता है ये वायनाड न भाग जाएं।'

अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर
बता दें कि अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर निकले। केजरीवाल ने आज दोपहर 1 बजे आप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। केजरीवाल के साथ आप नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय सिंह भी थे। मंदिर में पूजा अर्चना करने के कुछ घंटे बाद, केजरीवाल ने इस बारे में सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। शिव मंदिर में महादेव की आराधना की और शनिदेव महाराज का पूजन किया। भगवान से देश की सुख समृद्धि की कामना की और देश को तानाशाही से मुक्त करवाने के लिए शक्ति देने की प्रार्थना की। भगवान सबका मंगल करें।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें