Assam Arunachal Pradesh border firing incident two people died three others missing - India Hindi News असम-अरुणाचल के बॉर्डर सीमा पर फायरिंग; 2 लोगों की मौत और तीन लापता, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Assam Arunachal Pradesh border firing incident two people died three others missing - India Hindi News

असम-अरुणाचल के बॉर्डर सीमा पर फायरिंग; 2 लोगों की मौत और तीन लापता

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 अन्य लोगों को भी गोलियां लगी थीं। उन्हें धेमाजी सदर अस्पताल ले जाया गया जहां और एक व्यक्ति की मौत हो गई। एसपी ने बताया कि तीन अन्य लापता हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Niteesh Kumar एजेंसी, गुवाहाटीMon, 5 June 2023 07:27 PM
share Share
Follow Us on
असम-अरुणाचल के बॉर्डर सीमा पर फायरिंग; 2 लोगों की मौत और तीन लापता

असम के धेमाजी जिले में सोमवार को अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास गोलीबारी हुई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि घटना के बाद से 3 अन्य लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रंजन भुइयां ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों ने अंतरराज्यीय सीमा पर पौधरोपण अभियान का आयोजन किया था। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारियों के लिए सुबह 7 ग्रामीण मौके पर गए थे, लेकिन वे कथित रूप से गोलीबारी की जद में आ गए और उनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 अन्य लोगों को भी गोलियां लगी थीं। उन्हें धेमाजी सदर अस्पताल ले जाया गया जहां और एक व्यक्ति की मौत हो गई। एसपी ने बताया कि तीन अन्य लापता हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि सूचना पाकर हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। हम घटना की जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना को अरुणाचल प्रदेश के असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है क्योंकि इलाके में अंतरराज्यीय सीमा को लेकर विवाद है।

सीमा विवाद सुलझाने को लेकर बातचीत जारी
असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच 804 किलोमीटर लंबी साझी सीमा है और दोनों पक्ष सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 20 अप्रैल को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किए थे। नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में यह कदम उठाया गया था।

असम के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने ट्वीट करके कहा, 'मैं धेमाजी में असम-अरुणाचल सीमा के पनबारी इलाके में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। जहां मेरे नर्विाचन क्षेत्र के बोरबिला चुटियाकारी गांव के बोगा चुटिया नामक एक व्यक्ति की हत्या की गई है और अन्य तीन मिलोनपुर गांव के मोनिटू गोगोई, पुष्पा गोगोई और अकोनी गोहेन घायल हुए हैं। जिला प्रशासन और धेमाजी पुलिस मौके पर हैं।' हालांकि, बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 2 हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।