ज्योति कलश रथयात्रा की तैयारी में जुटा गायत्री परिवार
देवघर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगोष्ठी का उद्देश्य आध्यात्मिक जागरूकता...

देवघर,प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला में गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम के सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आए केन्द्रीय प्रतिनिधि प्रसेन सिंह, संतोष कुमार को तिलक चंदन कर जिला स्तरीय संगोष्ठी का शुभारंभ वैदिक स्वस्तिवाचन के किया गया। मौके पर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने कहा कि अखंड दीप स्थापना एवं वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी मिशन 1926 - 2026 पर केन्द्रीय प्रतिनिधि संतोष कुमार ने शांतिकुंज का संदेश देते हुए बताया कि भारत के चारों दिशा में निकली ज्योति कलश रथयात्रा का उद्देश्य युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के तप, साधना, पुण्य की प्रताप, ज्ञान की ज्योति को जन-जन तक पहुंचाना है। जहां आध्यात्मिक अंधकार है, वहां सनातनी संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को पहुंचाना है। गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ, उपासना,देवस्थापना के लिए सबों को प्रोत्साहित करना है। संगोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने परमपूज्य गुरुदेव के आदर्श विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा प्राणवान सृजनशील अग्रदूत बनने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि गायत्री तीर्थ हरिद्वार से आ रही ज्योति कलश रथ जिला में 27 अप्रैल से 26 मई एक महीना तक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में परिभ्रमण करते हुए सनातनी, आध्यात्मिक जागरण करेगा। संगोष्ठी का समापन शांतिपाठ से हुआ। संगोष्ठी को सफल बनाने में मुख्य ट्रस्टी देवनारायण रजक, जिला समन्वयक बरूण कुमार, रामानुज कुमार, अजीत कुमार राय, बंशीधर प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, निशा देवी, कांति देवी, पिंकी देवी, सविता रानी सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।