Hindi Newsदेश न्यूज़Arrested Sena Leader Sanjay Raut Wife Summoned By Enforcement Directorate - India Hindi News

पात्रा चॉल स्कैमः बुरी तरह फंसे संजय राउत, पत्नी को समन; खुद की रिमांड भी बढ़ी

पात्रा चॉल घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी शिवसेना सांसद संजय राउत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब पत्नी वर्षा राउत को समन जारी होने के बाद राउत बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Aug 2022 11:11 AM
share Share

पात्रा चॉल घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। तीन दिन पहले गिरफ्तारी और फिर रिमांड का बढ़ना पहले ही उनकी मुश्किल बढ़ा चुका था, अब ईडी ने उनकी पत्नी वर्षा राउत को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। ईडी सूत्रों का कहना है कि पात्रा चॉल घोटाले में राउत की पत्नी का नाम बार-बार सामने आया, उनकी संपत्तियां भी जब्त हो चुकी हैं लेकिन, उनसे पूछताछ नहीं की गई थी।

जांच एजेंसी ईडी पात्रा चॉल घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को रविवार को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हें आठ अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहना है। इस बीच ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी वर्षा राउत को भी समन भेजा है। 

केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा बार-बार वर्षा राउत का नाम लिया गया है क्योंकि, उनसे जुड़ी कुछ संपत्तियों को भी मामले से जोड़ा गया है, लेकिन उनसे अब तक पूछताछ नहीं की गई है।

करीब चार महीने पहले ईडी ने वर्षा राउत और संजय राउत के दो सहयोगियों की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इनमें वर्षा राउत द्वारा आयोजित दादर में एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम बीच पर आठ भूखंड शामिल हैं, जो संयुक्त रूप से वर्षा राउत और संजय राउत के "करीबी सहयोगी" सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के पास हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख