Hindi Newsदेश न्यूज़anna hajare attacks arvind kejriwal says dont vote for them who are corrupt

ऐसे लोगों को न चुनें, जिनके पीछे ED लगी है; अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे का तीखा हमला

अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मतदाताओं से चौथे राउंड की वोटिंग के बीच अपील की है कि वे सही लोगों को चुनें। ऐसे लोगों को वोट न दें, जिनके पीछे ईडी लगी है।

वार्ता अहमदनगरMon, 13 May 2024 02:00 PM
share Share

कभी अरविंद केजरीवाल के गुरु रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को अपने शिष्य पर ही हमला बोला। 86 साल के अन्ना हजारे ने मतदाताओं से अपील की है कि वे सही उम्मीदवार चुनें। उन्होंने कहा कि देश की सत्ता की चाबी गलत हाथों में नहीं जानी चाहिए। अन्ना हजारे ने कहा, 'आज लोकतंत्र का एक बड़ा उत्सव है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिए तथा चरित्रवान एवं ईमानदार व्यक्ति के लिए मतदान करना चाहिए।चूंकि देश की चाबी मतदाताओं के हाथ में है, इसलिए इस चाबी को सही हाथों में देकर सही तरीके से चुना जाना चाहिए।' दरअसल आज देश की 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है।

अन्ना हजारे ने कहा, 'स्वच्छ उम्मीदवारों को चुनें। स्वच्छ छवि वाले राजनेताओं को चुनें, न कि उन लोगों को चुनें जिनका प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पीछा कर रहा है।' दिल्ली के मुख्यमंत्री पर खुलकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली शराब घोटाला मामले में नाम आने पर अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना करता हूं। उन्होंने यह भ्रष्टाचार इसलिए किया क्योंकि वह शराब की लत में डूबे हुए थे। ऐसे लोगों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए।' अन्ना हजारे इससे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल की आलोचना कर चुके हैं।

यूपीए सरकार के दौर में अन्ना हजारे के नेतृत्व में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले आंदोलन हुआ था। इस दौरान अन्ना हजारे ने अनशन किया था और उनके साथ अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास समेत तमाम लोग थे। अन्ना हजारे इस आंदोलन को गैर-राजनीतिक ही रखना चाहते थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनके कुछ साथियों ने राजनीतिक दल बनाने का फैसला ले लिया था। इसके बाद से ही अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल की राहें अलग हो गई थीं। बता दें कि अन्ना हजारे पहले भी शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर अटैक कर चुके हैं। अन्ना हजारे का कहना था कि उनके जैसे व्यक्ति का शराब नीति बनाना दुखद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें