बुलेट ट्रेन से जाएंगे दिल्ली से अहमदाबाद, कौन-कौन से होंगे स्टेशन; समझें पूरा प्लान और रूट
यह गुजरात की दूसरी हाई स्पीड रेल होगी। इस बुलेट ट्रेन के चलते से दिल्ली से अहमदाबाद की दूरी बेहद कम हो जाएगी और लोग महज 3.5 घंटे में ही राजधानी से अहमदाबाद पहुंच सकेंगे। अभी तो यह सफर 12 घंटे का है।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में देश के चारों क्षेत्रों पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के लिए बुलेट ट्रेन चलाने का वादा किया गया है। फिलहाल अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन की परियोजना पर काम चल रहा है। इसके अलावा रेलवे अब दिल्ली से अहमदाबाद के भी बुलेट ट्रेन चलाने का प्लान तैयार कर रहा है। यह गुजरात की दूसरी हाई स्पीड रेल होगी। इस बुलेट ट्रेन के चलते से दिल्ली से अहमदाबाद की दूरी बेहद कम हो जाएगी और लोग महज 3.5 घंटे में ही राजधानी से अहमदाबाद पहुंच सकेंगे। फिलहाल यह सफर 12 घंटे का है।
इस बुलेट परियोजना के लिए रेलवे डीपीआर यानी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसके तहत जो फैसला हुआ है, उसके मुताबिक अहमदाबाद से दिल्ली के बीच कुल 11 स्टेशन होंगे। यह ट्रेन अहमदाबाद से रवाना होगी और 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर तय करते हुए सबसे पहले हिम्मतनगर आएगी। इसके बाद उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, रेवाड़ी और मानेसर आएंगे। मानसेर के बाद बुलेट ट्रेन सीधे दिल्ली आएगी। दरअसल यह परियोजना भारत सरकार के उस प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत देश के चारों कोनों को बुलेट ट्रेन से कनेक्ट किया जाएगा।
भारत सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन में भी इजाफा होगा। इस बुलेट ट्रेन के लिए अहमदाबाद से दिल्ली के बीच खास एलिवेटिड कॉरिडोर बनेगा, जिससे यात्रियों के 9 घंटे बचेंगे और सफर भी सुगम होगा। हालांकि इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी का इंतजार है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि बुलेट ट्रेन के इस रूट के लिए जमीन का अधिग्रहण कम से कम किया जाएगा। इसकी वजह यह है कि दिल्ली से अहमदाबाद के बीच के मौजूदा रूट पर ही इसे चलाया जाएगा और अलग से बगल में ही ट्रैक बिछेगा। ऐसा होने पर अलग से ज्यादा जमीन के अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी।
रेलवे की मौके पर जो जमीन है, उसी का इस्तेमाल होगा और थोड़ी ही अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण करना होगा। यह बुलेट ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन से चलेगी और दिल्ली पहुंचने से पहले राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों से गुजरेगी। इस तरह अहमदाबाद से दिल्ली के लिए बुलेट चलने से राजस्थान और हरियाणा के लोगों का भी सफर आसान होगा। गौरतलब है कि रेलवे के मुताबिक अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन 2026 से चलनी शुरू हो सकती है।