Hindi Newsदेश न्यूज़Agnipath Scheme protest Bharat Band Aanand Mahindra morning news updates - India Hindi News

'अग्निपथ' के विरोध में आज भारत बंद, अलर्ट पर बिहार समेत कई राज्य; सुबह की टॉप-5 न्यूज

'अग्निपथ' भर्ती योजना के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। बिहार में एहतियातन 20 जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार को बंद रहेगी। इसके साथ ही 350 ट्रेनें भी रद्द रहेंगी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 June 2022 02:29 AM
share Share

'अग्निपथ' योजना के विरोध में आज कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। बिहार में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए राज्य में पहले 15 जिलों में इंटरनेट पर रोक लगाई गई थी। अब इनमें 5 और जिले जोड़ दिए गए हैं। राज्य में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव, धरना प्रदर्शन और आगजनी की वजह से रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से पूर्व मध्य रेलवे अभी रात 8 से सुबह 4 बजे के बीच ही बिहार में ट्रेनों का संचालन कर रहा है। पढ़ें आज सुबह की टॉप-5 न्यूज...

अग्निपथ के विरोध में आज भारत बंद
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। बिहार में एहतियातन 20 जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार को बंद रहेगी और 350 ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। रविवार को भी 362 ट्रेनें निरस्त रही थीं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में भी भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है। बीते 5 दिनों से राज्य के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों से जनजीवन अस्तव्यस्त है। पढ़ें पूरी खबर

'अग्निवीरों' को आनंद महिंद्रा ने दिया नौकरी का ऑफर 
महिंद्रा ग्रुप ने सेना में चार साल की सेवा के बाद 'अग्निवीरों' की भर्तियों का ऐलान किया है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने 'अग्निपथ' योजना को लेकर जारी हिंसा पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने अग्निवीरों को मिलने वाली ट्रेनिंग को खास बताया है। मालूम हो कि देश के कई राज्यों में योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी और गाजीपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
नूपुर शर्मा विवाद को लेकर वाराणसी और गाजीपुर स्टेशन समेत पूर्वांचल के अन्‍य स्‍टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है।  गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर कृष्णानंद के नाम से धमकी भरा पत्र आया है। एसपी ने पत्र की सत्यता की जांच और स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

अपर्णा यादव और सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिली धमकी
भाजपा नेत्री व मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को जिस नम्बर से धमकी दी गई थी, उसी नम्बर से भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र नारायण त्यागी को भी धमकी दी गई थी। प्रज्ञा को भी व्हाटसएप कॉल कर धमकाया गया था। दुबई से आए इस फोन के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

IND vs SA: पांचवां T20 मुकाबला चढ़ा बारिश की भेंट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवां और निर्णायक टी20 मुकाबला बार बार आ रही बारिश के बाद रद्द कर दिया गया है। मैच रद्द होने के बाद टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही और दोनों टीमों ने सीरीज शेयर कर ली। मैच में टॉस होने के बाद बारिश शुरू हो गई थी, जिसके कारण करीब 20 मिनट का समय बर्बाद हुआ। पढ़ें पूरी खबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें