Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno pop 9 5g to launched in india on 24 september could be priced at rs 9499

24 सितंबर को आएगा टेक्नो का सस्ता 5G फोन, मिलेगा 48MP कैमरा; 10 हजार से कम होगी कीमत

टेक्नो ने कंफर्म कर दिया है कि वह भारत में 24 सितंबर को TECNO POP 9 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि फोन की शुरुआती कीमत X,499 रुपये होगी, यानी इसकी कीमत 9,499 रुपये हो सकती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 05:58 PM
share Share

10 हजार रुपये से कम कीमत में लेटेस्ट 5G फोन चाहिए, तो टेक्नो का अपकमिंग फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। टेक्नो ने कंफर्म कर दिया है कि वह भारत में 24 सितंबर को अपना किफायती स्मार्टफोन TECNO POP 9 5G लॉन्च करेगा। फोन की माइक्रोसाइट भी अमेजन पर लाइव हो गई है, जिसमें फोन के कुछ खास फीचर्स को हाइलाइट किया गया है। टीजर में कंपनी ने फोन की शुरुआती कीमत का भी हिंट दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर…

tecno pop 9 5g

इतनी हो सकती है TECNO POP 9 5G की कीमत

अपकमिंग टेक्नो पॉप 9 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेक्नो ने कंफर्म किया है कि फोन X,499 रुपये में उपलब्ध होगा, यानी इसकी कीमत 9,499 रुपये हो सकती है।

सेगमेंट का पहला जिसमें 48MP सोनी एआई कैमरा

माइक्रोसाइट में टेक्नो ने फोन में कैमरा मॉडयूल के डिजाइन और कलर ऑप्शन को भी दिखाया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन होगा, जो 48 मेगापिक्सेल Sony IMX582 रियर कैमरे के साथ आएगा। फोन में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी।

ये भी पढ़ें:ऑफर में ₹15000 सस्ता मिलेगा सैमसंग का यह प्रीमियम फोन, 75 हजार में हुआ था लॉन्च
tecno pop 9 5g

फोन में 8GB तक रैम का सपोर्ट

फोन में 6nm प्रोसेस पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर होगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट 4GB+64GB और 4GB+128GB में आएगा। इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे रैम बढ़कर 8GB तक होज जाएगी। फोन में पंच-होल कटाउट के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेटम वाला फ्लैट एलसीडी डिस्प्ले होगा। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला डुअल स्पीकर सेटअप भी होगा।

tecno pop 9 5g
ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 15 हजार रुपये से कम में मिलेंगे ये 6 ब्रांडेड स्मार्टफोन, लिस्ट

सेगमेंट का पहला जिसमें NFC भी

माइक्रोसाइट पर कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह फोन अपने सेगमेंट का पहला 5G फोन होगा, जो NFC सपोर्ट के साथ आएगा। पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए इसमें IP54 रेटिंग दी गई है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि फोन में 4 साल से ज्यादा समय तक लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलेगी। फोन के बॉक्स में बैक पैनल पर लगाने के लिए दो स्कीन भी मिलेगी। घर के अन्य स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल करने के लिए इसमें इंफ्रारेड सेंसर का सपोर्ट भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें