Hindi Newsदेश न्यूज़Shock over the death of Nepali girl in Odisha KIIT College PM Oli in action

ओडिशा के KIIT कॉलेज में नेपाल की लड़की की मौत से हड़कंप, ऐक्शन में पीएम ओली

  • Nepali girl in Odisha KIIT College: ओडिशा के KIIT कॉलेज में नेपाली छात्रा की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। नेपाली पीएम केपी ओली ने भी इस मामले में ऐक्शन लिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि नेपाल के दिल्ली दूतावास से दो अधिकारी छात्रों से मिलने के लिए ओडिशा जाएंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
ओडिशा के KIIT कॉलेज में नेपाल की लड़की की मौत से हड़कंप, ऐक्शन में पीएम ओली

भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में थर्ड ईयर की नेपाली छात्रा की मौत से माहौल गर्म हो गया। घटना के बाद कैंपस में भी तनाव का माहौल है। अब इस मामले में नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली ने भी ऐक्शन लिया है। पीएम ओली ने दिल्ली में नेपाली दूतावास से दो अधिकारियों को छात्रों को परामर्श देने के लिए ओडिशा भेजा है। दरअसल, नेपाली छात्रा की मौत के बाद नेपाली छात्रों को कैंपस से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया था, जिसके बाद कैंपस में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।

इस पूरी घटना को लेकर पीएम ओली ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि हमारे दूतावास से दो कर्मचारी वहां पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही सभी छात्रों के पास विकल्प है कि वह वहां हॉस्टल में रहना चाहते हैं या फिर वापस नेपाल आना चाहते हैं। वहीं भारत में नेपाल के दूतावास ने भी मृत छात्रा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि वह कॉलेज प्रशासन और ओडिशा राज्य सरकार के संपर्क में है।

क्या है पूरा मामला

स्थानीय पुलिस के मुताबिक मृत छात्रा के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके मुताबिक रविवार को उसकी बहन ने हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।

कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में बताया कि मृतक छात्रा का कॉलेज के ही एक साथी के साथ प्रेम संबंध था। उसी से अनबन के चलते यह पूरा मामला हुआ है। वहीं भुवनेश्वस डीसीपी पिनाक मिश्रा के मुताबिक आरोपी छात्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। उससे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

नेपाली छात्रों ने इस पूरे मामले को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने नेपाली छात्रों से अपने कैंपस में जाकर क्लासेस लेने और अकेडमिक सेशन जारी रखने की अपील की। लेकिन सोमवार की सुबह यूनिवर्सिटी कैंपस की तरफ से नेपाली छात्रों को कैंपस खाली करने का निर्देश जारी कर दिया गया। इस निर्देश के मुताबिक नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कैंपस को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया।

हालात को देखते हुए संस्थान ने कई नेपाली छात्रों को वापस घर भेजने का फैसला किया। सोमवार को नेपाल के छात्रों को दो बसों के माध्यम से कटक रेलवे स्टेशन तक पहुंचा दिया गया। जहां से वह नेपाल लौट गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें