Hindi Newsदेश न्यूज़shivraj singh chouhan praised by jagdeep dhankhar says kisan ka ladla

शिवराज सिंह चौहान के एक वादे पर जगदीप धनखड़ ने की खूब तारीफ, बताया 'किसानों का लाडला'

  • राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरा भरोसा है कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम के अनुरूप ही किसानों के हित में भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपको 'किसान के लाडले' नाम देता हूं। वहीं शिवराज ने वादा दोहराया कि हम किसानों की हर फसल को एमएसपी पर खरीदते रहेंगे, जो तीन साल से जारी है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईFri, 6 Dec 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि किसानों से उनकी सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक इस नीति का पालन करती रही है और आगे भी जारी रखेगी। चौहान ने कहा कि किसानों को सब्सिडी के साथ पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने में सरकार ने न कोई कोताही की है और न ही करेगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले साल उर्वरकों के लिए एक लाख 94 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है, तब कहीं जा कर किसानों को कम कीमत में डीएपी और यूरिया उपलब्ध हो पाए हैं। इस दौरान उनकी चेयरमैन ने भी तारीफ की और उन्हें किसान का लाडला बताया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार पहले ही किसानों से गेहूं, ज्वार, सोयाबीन जैसी चीजों की खरीद लागत से 50 फीसदी अधिक मूल्य पर खरीद रही है। यह नीति बीते तीन सालों से लागू है। उन्होंने कहा कि हमने एक्सपोर्ट ड्यूटी और कीमतों में भी बदलाव किए हैं, जब-जब कोई समस्या आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेशा ने कहा कि आखिर एमएसपी पर सरकार की क्या राय है। इस पर चौहान ने कहा कि हमारा स्पष्ट विचार है। हम किसी भी फसल की लागत से 50 फीसदी अधिक मूल्य एमएसपी के तौर पर देंगे। शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार में ऐसा नहीं होता था, लेकिन हमने एमएसपी को बढ़ाया और उस पर खरीद भी शुरू की।

उन्होंने कहा, 'आपने किसानों के उत्पादों को नहीं खरीदा। हम उसे अधिक एमएसपी पर ले रहे हैं। कांग्रेस जब सत्ता में थी तो घड़ियाली आंसू बहाने वालों ने कभी किसानों को उनकी फसलों का मूल्य नहीं दिया। लेकिन हमारे लिए किसान की सेवा तो भगवान की पूजा की तरह है।' इस पर जयराम रमेश ने राज्यसभा के चेयरमैन से कहा कि मंत्री जी को एमएसपी के बारे में बोलना चाहिए। तब चेयरमैन ने कहा कि मैं उनके साथ यात्रा कर चुका हूं और उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ गया था। मेरा भरोसा है कि मंत्री जी अपने नाम शिवराज के अनुरूप ही काम करेंगे। मेरा भरोसा है कि वह जैसे लाडली बहनों के लिए चर्चित रहे। वैसे ही अब कृषि मंत्री के तौर पर किसान का लाडला भी होंगे। चेयरमैन धनखड़ ने कहा कि मेरा भरोसा है कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम के अनुरूप ही किसानों के हित में भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपको 'किसान के लाडले' नाम देता हूं।

तमिलनाडु के साथ भेदभाव का भी लगा आरोप, क्या बोले शिवराज

वहीं एआईएडीएमके के सांसद डॉ. एम थंबीदुरई ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के किसानों के साथ केंद्र सरकरा पक्षपात कर रही है। इसे खारिज करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री चौहान ने कहा, ‘राज्य सरकार उर्वरकों की अपनी मांग कृषि मंत्रालय को भेजती है जिसके बाद हम उर्वरक मंत्रालय को उसके हिसाब से कोष आवंटन के लिए आग्रह करते हैं। तमिलनाडु के लिए खाद की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार के लिए हरेक राज्य एक समान है। हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल, सारा भारत एक है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें