Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़sharad pawar reacts on z plus security by central government maharashtra politics

हो सकता है मेरी जानकारी निकालने दी गई हो Z+ सुरक्षा, शरद पवार को सता रही है चिंता

  • शरद पवार ने कहा, 'गृहमंत्रालय के एक सूत्र ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है और उनमें से एक मैं हूं। मैंने पूछा कि दो अन्य लोग कौन हैं, तो मुझे बताया कि एक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 23 Aug 2024 06:37 AM
share Share

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) प्रमुख शरद पवार को हाल ही में केंद्र सरकार ने Z+ सुरक्षा प्रदान की है। खबरें हैं कि पवार हैरानी जता रहे हैं कि नई सुरक्षा मेरे बारे में 'प्रमाणिक जानकारी' निकालने का एक तरीका हो सकता है। 'जेड प्लस' सुरक्षा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है। महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पवार ने कहा, 'गृहमंत्रालय के एक सूत्र ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है और उनमें से एक मैं हूं। मैंने पूछा कि दो अन्य लोग कौन हैं, तो मुझे बताया कि एक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं।' उन्होंने कहा, 'चुनाव नजदीक आ रहे हैं, हो सकता है कि (मेरे बारे में) प्रमाणिक जानकारी निकालने की व्यवस्था की जा रही हो।'

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से महाराष्ट्र के 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। इस कार्य के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को तैनात किया गया है। सू्त्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा में पवार को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश की गई है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया है। सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ की एक टीम इस कार्य को करने के लिए पहले से ही महाराष्ट्र में है। 'जेड प्लस' सुरक्षा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है। वीआईपी सुरक्षा श्रेणी का वर्गीकरण उच्चतम 'जेड प्लस' से शुरू होता है। इसके बाद 'जेड', 'वाई प्लस', 'वाई' और 'एक्स' आते हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें