आरक्षण पर पवार ने भी उठा दी 50% पार वाली मांग, यहां 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर; टॉप-5
- शरद पवार ने कहा कि राज्य का सामाजिक ताना-बाना सद्भावपूर्ण बना रहे और समुदायों के बीच कोई कड़वाहट पैदा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसके पीछे इन चर्चाओं को वजह माना गया था, जिनमें विपक्ष ने आरोप लगाया था कि भाजपा फिर से लौटी तो वह संविधान बदल देगी और आरक्षण को समाप्त कर देगी। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को 'हर घर हर ग्रहणी योजना' पोर्टल लॉन्च कर दिया। इसके तहत राज्य में अब अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
खबरें विचलित करने वाली हैं; अब प्रियंका गांधी का भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर पोस्ट
बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़कर भागने को सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन, हिंसा और आगजनी थमने का नाम नहीं ले रही है। 16 जुलाई से अभी तक कम से कम 42 पुलिसकर्मियों समेत 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हिंदुओं समेत बांग्लादेश में अलपसंख्यकों के खिलाफ जमकर हिंसा हो रही है। लोकल मीडिया रिपोर्ट है कि कई हिंदुओं के घरों में आगजनी अभी भी जारी है। कई मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को 'हर घर हर ग्रहणी योजना' पोर्टल लॉन्च कर दिया। इसके तहत राज्य में अब अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत हरियाणा के लगभग 50 लाख BPL परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...
ना खाता हूं ना खाने देता हूं; सुप्रीम कोर्ट में बहस के बीच जब लगे ठहाके
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर अपना फैसला सोमवार को सुरक्षित रख लिया। डीएमके नेता को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने आज इस मामले की सुनवाई की। पढ़ें पूरी खबर...
फिर आरक्षण मुद्दा! कांग्रेस के बाद पवार ने भी उठा दी 50% पार वाली मांग
लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसके पीछे इन चर्चाओं को वजह माना गया था, जिनमें विपक्ष ने आरोप लगाया था कि भाजपा फिर से लौटी तो वह संविधान बदल देगी और आरक्षण को समाप्त कर देगी। इस बीच विपक्ष ने एक बार फिर से आरक्षण के मसले को उठाना शुरू कर दिया है और जातिगत कोटे को 50 फीसदी से ज्यादा किए जाने की मांग कर दी है। पढ़ें पूरी खबर...
फिर सताने लगा ईरान के हमले का डर, इजरायल ने क्यों बदली अपनी रणनीति; US भी अलर्ट
इजरायल ने पिछले दिनों ईरान की राजधानी तेहरान में घुसकर हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानियेह को मार गिराया था। इसके अलावा हिजबुल्लाह के टॉप मिलिट्री कमांडर फुवाद शुकर को बेरूत में मारा गया था। इसके बाद से ही आशंका व्यक्त की जा रही थी कि ईरान की ओर से बदले की कार्रवाई हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...