Hindi Newsदेश न्यूज़Sharad Pawar Meet PM Modi brought special gift from Maharashtra with two farmers

पीएम मोदी के लिए महाराष्ट्र से खास तोहफा लेकर आए शरद पवार, दो किसान भी थे साथ

  • पवार ने हाल में PM को पत्र लिखकर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में फरवरी में आयोजित होने वाले 98 वें मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘महायुति’ से हार के कुछ सप्ताह बाद हुई। पवार ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण के दो किसानों के साथ संसद में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में उनसे मुलाकात की। इस दौरान शरद पवार पीएम मोदी के लिए महाराष्ट्र से खास तोहफा लेकर आए। उन्होंने पीएम मोदी को किसानों के खेत से लाए गए अनार की एक पेटी भेंट की।

पवार ने हाल में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में फरवरी में आयोजित होने वाले 98 वें मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद पवार ने कहा, ‘‘मैंने साहित्य सम्मेलन के विषय पर बात नहीं की।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शरद पवार ने किसानों के एक समूह के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इसमें राकांपा (एसपी) प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को अनार भेंट करने की तस्वीरें भी पोस्ट की गईं।

ये भी पढ़ें:फिर एक होंगे शरद-अजित पवार, दूर होंगे चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे? परिवार से संकेत
ये भी पढ़ें:पहली बार की सांसद सुनेत्र पवार का बड़ा बंगला चर्चा में, बनीं शरद पवार की पड़ोसी

पिछले माह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, राकांपा (एसपी), शिवसेना (उबाठा) वाले गठबंधन एमवीए को भाजपा, शिवसेना, राकांपा वाले गठबंधन महायुति से करारी हार मिली थी। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट में से ‘महायुति’ ने 235 और एमवीए ने 46 सीट जीती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें