पहली बार की सांसद सुनेत्र पवार का बड़ा बंगला चर्चा में, बनी हैं शरद पवार की पड़ोसी
- लुटियंस में सुनेत्र पवार को टाइप 7 बंगला मिलना चर्चा का मुद्दा बन गया। दरअसल, वह पहली बार सांसद बनी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार के सांसद दूसरे सबसे बड़े वर्ग के आवास के हकदार नहीं होते हैं।
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित पवार 6वीं बार उपमुख्यमंत्री बने हैं। इसके साथ ही पहली बार सांसद के तौर राज्यसभा पहुंचीं पत्नी सुनेत्र पवार का बंगला भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अब उनके आधिकारिक आवास को राज्य की राजनीति में अजित पवार के बढ़ते कद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। एनसीपी ने विधानसभा चुनाव में 41 सीटें हासिल की थीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुनेत्र पवार को दिल्ली के लुटियंस में 11 जनपथ पर टाइप 7 बंगला आवंटित किया गया है। खास बात है कि यह घर एनसीपी एसपी के प्रमुख और वरिष्ठ नेता शरद पवार के 6 जनपथ स्थित टाइप 8 बंगले के पास ही है। यहां वह अपनी बेटी और बारामती सांसद सुप्रिया सुले के साथ रहते हैं। सीनियर पवार अजित पवार के चाचा हैं।
लुटियंस में सुनेत्र पवार को टाइप 7 बंगला मिलना चर्चा का मुद्दा बन गया। दरअसल, वह पहली बार सांसद बनी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार के सांसद दूसरे सबसे बड़े वर्ग के आवास के हकदार नहीं होते हैं। एनसीपी चीफ की पत्नी को 18 जून को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था। खास बात है कि यह घटनाक्रम लोकसभा चुनाव के नतीजों के कुछ दिन बाद ही हुआ था।
लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने सिर्फ एक सीट अपने नाम की थी। इधर, सुनेत्र पवार को सुले के हाथों बारामती से हार का सामना करना पड़ा था। सुले को 7 लाख 32 हजार 312 वोट मिले थे। जबकि, सुनेत्र पवार को 5 लाख 73 हजार 979 मत मिले। उन्होंने डेढ़ लाख मतों से ज्यादा के अंतर से चुनाव गंवाया था। खास बात है कि बारामती विधानसभा क्षेत्र से अजित पवार ने जीत हासिल की है।
ये होंगे पड़ोसी
सुनेत्र पवार को पड़ोसियों में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, भाजपा के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हैं।