Hindi Newsदेश न्यूज़Sakshee Malikkh says I too had received offers On Bajrang Punia Vinesh Phogat politics

साक्षी मलिक की विनेश फोगाट को नसीहत- हमें त्याग करना चाहिए, ऑफर तो मुझे भी मिले थे

  • साक्षी मलिक से पूछा गया कि आपको किन पॉलिटिकल पार्टियों से ऑफर मिले हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'जब मुझे वहां जाना ही नहीं है तो मैं क्या उसके बारे में बात करूं। यह मेरा मकसद नहीं है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की राजनीतिक एंट्री पर रेसलर साक्षी मलिक ने बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को उन्होंने एक तरह से नसीहत देते हुए कहा कि मुझे भी ऑफर मिले, मगर हमें त्याग करना चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में साक्षी ने कहा, ‘शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) पार्टी में शामिल होंगे, इसीलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं। यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। मगर, मेरा मानना यह है कि हमें कहीं-न-कहीं त्याग कर देना चाहिए। हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए।’

कांग्रेस में जाने की तैयारी पूरी, विनेश फोगाट का रेलवे की नौकरी से इस्तीफा

साक्षी मलिक ने कहा कि महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मैं जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है। जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।'

किन पॉलिटिकल पार्टियों से मिले ऑफर?

साक्षी मलिक से पूछा गया कि आपको किन पॉलिटिकल पार्टियों से ऑफर मिले हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'जब मुझे वहां जाना ही नहीं है तो मैं क्या उसके बारे में बात करूं। यह मेरा मकसद नहीं है। मैंने जब धरना शुरू किया तब भी यह नहीं सोचा था कि किसी बड़े राजनीतिक दल में जाऊं। हमारे ऊपर तो बहुत से आरोप लगे। इसे लेकर कहा गया कि हम किसी राजनीतिक मकसद से बैठे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। हमने जो लड़ाई शुरू कि वो आज भी जारी है। हम आगे भी बहनों-बेटियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।'

विनेश और बजरंग के लिए साक्षी करेंगी प्रचार?

क्या साक्षी मलिक विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से नॉन-पॉलिटिकल हूं। मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ी हूं और न ही किसी पार्टी के खिलाफ मेरी लड़ाई है। उन्होंने कहा, ‘मेरी लड़ाई तो बस एक ही आदमी के खिलाफ थी जो कि बृजभूषण शरण सिंह है। उसने बहन-बेटियों का शोषण किया था। इस तरह साफ है कि मेरी फाइट किसी पॉलिटिकल पार्टी के खिलाफ नहीं है। न तो किसी राजनीतिक दल से मेरा लगाव है और न ही कोई द्वेष है।’

मल्लिकार्जुन खरगे से विनेश-बजरंग की मुलाकात

गौरतलब है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। दोनों ने 10 राजाजी मार्ग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि पूनिया और फोगाट पार्टी में शामिल होंगे। उनमें से कोई एक चुनाव लड़ेगा या दोनों चुनाव लड़ेंगे, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा। फोगाट ने शुक्रवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फोगाट और पुनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की। पूनिया तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं। हालांकि, उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें