Hindi Newsदेश न्यूज़Saif Ali Khan case Police interrogated carpenter CM said criminal will be arrested soon

सैफ अली खान मामले में पुलिस ने बढ़ई से की पूछताछ, CM फडणवीस बोले- जल्द गिरफ्तार होगा अपराधी

  • Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर घर में घुसकर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। एक्टर के घर में दो दिन पहले काम करने वाले बढ़ई से भी पुलिस ने पूछताछ की। हालांकि बाद में सामने आया कि उक्त व्यक्ति का मामले से कोई लेना देना नहीं है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले के सिलसिले में मुंबई पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। इसी अभियान के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने दो दिन पहले ही सैफ के घर में काम करने आए बढ़ई से भी पूछताछ की है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सैफ के घर में कुछ दिन पहले ही लकड़ी का काम हुआ था। यहां से हमें ठेकेदार का नंबर मिला और उसने हमें बढ़ई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाद में पूछताछ के लिए उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। जल्दी ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बढ़ई की पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई। उसे पूछताछ के लिए अज्ञात जगह इसलिए भी ले जाया गया क्योंकि उसका हुलिया सीसीटीवी में दिखे शख्स से मिलता जुलता था। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बढ़ई को बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। सख्ती के साथ पूछताछ करने के बाद भी उसका इस पूरे मामले से कोई कनेक्शन निकल कर सामने नहीं आया।

अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

पुलिस अधिकारियों ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। हमलावर का पता लगाने के लिए और उसे पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 30 से अधिक टीमें काम पर लगी हुई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच अनुमानित है।

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी- महाराष्ट्र सीएम

महाराष्ट्र सीएम ने इस मामले के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले के बारे में पुलिस जांच जारी है.. उन्हें कई अहम सुराग मिले हैं और मुझे उम्मीद है कि पुलिस जल्दी ही अपराधी का पता लगा लेगी। इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि इस घटना के पीछे का मकसद लूटपाट था। मंत्री ने स्पष्ट किया कि खान पर हुए हमले में कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं था।

ये भी पढ़ें:स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं; ऑटो ड्राइवर ने बताई हमले वाली रात की कहानी
ये भी पढ़ें:सैफ की हालत में सुधार, हमले में अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं; मंत्री ने किया साफ

इससे पहले मुंबई की सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहने वाले अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसे एक घुसपैठिए ने अभिनेता पर हमला कर दिया था। इस हमले में खान को 6 जगह चोटें आई थीं। बाद में उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस जांच में गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसमें हमलावर का चेहरा साफतौर पर नजर आ रहा था। वह देर रात लगभग ढाई बजे लाल गमछा डाले और एक बैग लिए भागता हुआ नजर आया।

लीलावती अस्पताल में भर्ती किए गए सैफ अली खान के डॉक्टरों के मुताबिक एक्टर की गर्दन समेत कुल 6 जगहों पर चाकू से वार किया गया था। बाद में उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और उन्हें एक स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें