स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं; ऑटो ड्राइवर ने बताई हमले वाली रात की पूरी कहानी
सैफ अली खान जिस ऑटो से घर से अस्पताल गए थे। उस ऑटो ड्राइवर ने पूरी कहानी बताई है कि जब एक्टर ऑटो में बैठे थे तो उनके साथ कौन था और उन्होंने क्या कहा था।
सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हैरान है। फिलहाल सैफ अस्पताल में ही हैं और उनकी हालत अब पहले से बेहतर है। सैफ को अस्पताल ऑटो रिक्शा से लेकर गए थे। अब ऑटो वाले ने बताया कि जब एक्टर ऑटो में बैठे थे तो उनका क्या हाल था। उन्होंने बताया कि घर से अस्पताल तक का माहौल कैसा था।
पहले नहीं पता था सैफ हैं
उन्होंने कहा कि सबसे पहले सैफ ने पूछा था कि कितना टाइम लगेगा? इसके बाद उन्होंने आगे की कहानी बताई। वह बोले, 'मैं जा रहा था और तभी मुझे आवाज आई गेट से। एक औरत मदद के लिए चिल्ला रही थी और कहा कि रुको। पहले तो मुझे पता नहीं था कि वह सैफ अली खान हैं। मुझे लगा कोई नॉर्मल है।'
कौन था ऑटो में सैफ के साथ
उन्होंने बताया कि सैफ पैदल चलकर ऑटो तक आए थे खुद। उन्हें काफी चोट लगी थी। एक छोटा बच्चा और एक और उनके साथ था। ऑटो में बैठने के बाद तुरंत सैफ ने कहा कितना टाइम लगेगा। हम फिर 8-10 मिनट में अस्पताल पहुंच गए थे।
स्ट्रेचर लेकर आओ सैफ अली खान हूं
उन्होंने यह भी बताया कि सैफ के गर्दन और बैक से काफी खून बह रहा था। खून इतना ज्यादा बह रहा था कि उनका व्हाइट कुर्ता रेड कलर का हो गया था। वह बोले, 'मैंने पैसे भी नहीं लिए। मुझे बस इस बात की खुशी हुई कि मैं उन्हें टाइम पर अस्पताल लेकर आ गया। जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गेट पर खड़े गार्ड को बुलाया और कहा स्ट्रेचर लेकर आओ। मैं सैफ अली खान हूं।
बता दें कि सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया गया था और चाकू का एक हिस्सा तो उनकी स्पाइन में ही रह गया था जिसे सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने निकाला। डॉक्टर्स का कहना है कि जब सैफ अस्पताल पहुंचे थे तब काफी खून निकल रहा था उनका लेकिन वह शेर की तरह आए। वह काफी खुशनसीब थे। अगर चाकू थोड़ा और गहरा होता तो उन्हें सीरियस इंजरी हो सकती थी। वह रियल लाइफ हीरो हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।