Hindi Newsदेश न्यूज़rss plan to dalit outreach 2 days meeting in mathura know all plan

RSS चला दलितों की ओर, सामाजिक सद्भाव के लिए बड़ी पहल; मथुरा में चलेगा दो दिन मंथन

  • कैसे समाज में समावेशी माहौल बनाया जाए, इसके लिए दो दिनों का मंथन मथुरा में होना है। इसकी जानकारी आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने दी है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक मथुरा में 25 और 26 अक्टूबर को होने वाली है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 07:42 AM
share Share

भाजपा का मातृ संगठन आरएसएस हिंदू समाज के बीच सद्भाव के लिए बड़ी पहल करने की तैयारी में है। अब तक समरसता मंच जैसे कार्यक्रमों के जरिए हिंदू समाज की सभी जातियों तक पहुंच बनाने की कोशिश को आरएसएस और तेज करने वाला है। इसका क्या तरीका होगा और कैसे समाज में समावेशी माहौल बनाया जाए, इसके लिए दो दिनों का मंथन मथुरा में होना है। इसकी जानकारी आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने दी है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक मथुरा में 25 और 26 अक्टूबर को होने वाली है।

इस बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति, आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर आयोजन, ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नियम की मांग समेत कई मसलों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में आरएसएस के 393 से अधिक नेता मौजूद रहेंगे। इनमें प्रांत प्रचारक, प्रांत संघचालक और प्रांत कार्यवाह तक शामिल रहेंगे। आरएसएस के सूत्रों ने कहा कि मीटिंग का एजेंडा तो सरसंघचालक मोहन भागवत ने विजयादशमी के अपने भाषण से ही सेट कर दिया था। अब बस उस पर विस्तार से मंथन होना है कि कैसे किस काम को अंजाम दिया जाए।

सुनील आंबेकर ने मीटिंग का एजेंडा बताते हुए कहा, 'बैठक में इस बात की चर्चा की जाएगी कि कैसे समाज को एक साथ रखा जाए। उन्हें गलत सूचनाओं के जाल में फंसने से रोका जाए। उन्होंने इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स पर आ रही सामग्री से बच्चों पर पड़ने वाले बुरे असर पर भी बात की और उसके नियमन की जरूरत बताई है। उस पर भी चर्चा की जाएगी। खासतौर पर चर्चा इस बात पर होगी कि समाज में सौहार्द कैसे बनाया जाए। हम इस पर मंथन करेंगे कि अब तक क्या किया है और भविष्य में क्या कर सकते हैं।'

आरएसएस लीडर ने कहा कि हम मंथन करेंगे कि कैसे समाज में स्वामी दयानंद सरस्वती, बिरसा मुंडा, अहिल्याबाई होलकर और रानी दुर्गावती का संदेश पहुंचाया जाए। अपने संबोधन में मोहन भागवत ने इन सभी हस्तियों का जिक्र किया था। दलितों तक आरएसएस को पहुंचाने को लेकर मंथन होगा। यह मंथन खास है क्योंकि अगले महीने ही महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने हैं। बता दें कि आम चुनाव में भाजपा को 240 सीटें ही आईं और इसके लिए दलितों के एक हिस्से के खिसकने को भी वजह माना जा रहा है। कांग्रेस ने जाति जनगणना का मुद्दा भी उठाया था।

आरएस

खास बात यह है कि इस साल दशहरे से आरएसएस अपने 100वें साल में प्रवेश कर चुका है। पूरे देश में शताब्दी वर्ष पर कैसे और कौन से आयोजन किए जाएं। इस पर भी संघ की इस अहम बैठक में मंथन होने वाला है। किसी भी सामाजिक संगठन के इतने मजबूत रहने और 100 साल पूरे होने को संघ एक उपलब्धि के तौर पर देख रहा है। संघ का कहना है कि भविष्य में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिनकी रूपरेखा तय की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें