Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi demands discussion on voter list from speaker om birla

वोटर लिस्ट पर चर्चा करानी होगी; जब स्पीकर ओम बिरला की दलील पर उठ खड़े हुए राहुल गांधी

  • टीएमसी के सांसद ने कहा कि वोटर लिस्ट में कुछ गंभीर खामियां हैं। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के संदर्भ में बताया गया था, जहां मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई थी। हरियाणा में भी इसकी ओर इशारा किया गया था। अब वे पश्चिम बंगाल और असम में भी ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईMon, 10 March 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
वोटर लिस्ट पर चर्चा करानी होगी; जब स्पीकर ओम बिरला की दलील पर उठ खड़े हुए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर चर्चा की मांग। रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस मसले पर चर्चा करने की जरूरत है। कई और सदस्यों ने भी जब ऐसी ही मांग उठाई थी तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चुटकी लेने के अंदाज में कहा था कि क्या वोटर लिस्ट सरकार बनाती है। यदि सरकार नहीं बनाती तो फिर यहां चर्चा करने की क्या जरूरत है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम आपकी इस दलील को स्वीकार करते हैं कि सरकार मतदाता सूची नहीं बनाती। लेकिन हम इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हैं। गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष मतदाता सूची पर चर्चा की मांग कर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि मतदाता सूची को पूरे देश में सवालों के घेरे में रखा जा रहा है। हर राज्य में विपक्ष ने एक स्वर में इस पर सवाल उठाए हैं, जिसमें महाराष्ट्र भी शामिल है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय ने कहा कि मतदाता सूची में कुछ खामियां हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बताया है कि मुर्शिदाबाद और बर्धवान संसदीय क्षेत्रों और हरियाणा में समान इलेक्ट्रोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड यानी EPIC नंबर वाले मतदाता मौजूद हैं।

रॉय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मतदाता सूची को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिए नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से अगले साल पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची की पूरी तरह से समीक्षा की मांग की। टीएमसी के सांसद ने कहा कि वोटर लिस्ट में कुछ गंभीर खामियां हैं। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के संदर्भ में बताया गया था, जहां मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई थी। हरियाणा में भी इसकी ओर इशारा किया गया था। अब वे पश्चिम बंगाल और असम में भी ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस से बीजेपी समर्थक कब निकालेंगे? दिग्विजय सिंह का राहुल गांधी से सवाल
ये भी पढ़ें:'140 साल के इतिहास में सबसे असफल', गुजरात में राहुल गांधी के बयान पर BJP
ये भी पढ़ें:हमें भी रोका जा रहा;राहुल गांधी के गुजरात दौरे के बीच छलका कांग्रेस नेता का दर्द

टीएमसी लीडर ने कहा कि पूरी मतदाता सूची की गहन समीक्षा होनी चाहिए। चुनाव आयोग को देश को यह बताना चाहिए कि सूची में ये गलतियां क्यों हुईं। उन्होंने कहा कि यदि इसमें सुधार नहीं किया गया तो फिर निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद की जा सकती है। इस पर जब स्पीकर ने दलील दी कि वोटर लिस्ट तो सरकार तैयार नहीं करती। फिर राहुल गांधी खुद उठ खड़े हुए और स्पीकर से कहा कि हम जानते हैं कि वोटर लिस्ट सरकार नहीं बनाती, लेकिन इस पर चर्चा जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।