Hindi Newsगुजरात न्यूज़BJP reaction over rahul gandhi warning of expelling 30 40 leaders from congress in gujarat

'140 साल के इतिहास में सबसे असफल, राहुल गांधी 30-40 नेताओं को निकालने के बयान पर BJP का रिएक्शन

  • शनिवार को राहुल गांधी गुजरात में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 30-40 नेता बीजेपी से मिले हुए हैं, उन्हें पार्टी से निकालना पड़ेगा। इस मामले पर अब बीजेपी का रिएक्शन सामने आया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
'140 साल के इतिहास में सबसे असफल, राहुल गांधी 30-40 नेताओं को निकालने के बयान पर BJP का रिएक्शन

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपनी ही पार्टी के नेताओं के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर कटाक्ष किया। बीजेपी ने कहा कि उन्हें पहले यह समझना चाहिए कि चुनाव में उनकी पार्टी की हार के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं, इसलिए उन्हें अपनी ‘विफलताओं’ के लिए दूसरों को दोष देना बंद कर देना चाहिए। इस दौरान बीजेपी ने राहुल गांधी पर 140 साल वाला तंज भई किया है।

राहुल ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पार्टी के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान करने की जरूरत है, जो भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब से राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान संभाली है, तब से कांग्रेस की स्थिति खराब हो गई है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा किकांग्रेस के 140 साल के इतिहास में सबसे असफल नेता गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें सफलता का मूल मंत्र सिखा रहे थे। हालांकि यह पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन उनके बयान निश्चित रूप से कांग्रेस की आंतरिक दुर्दशा और उनकी बिगड़ती मानसिक स्थिति की ओर इशारा करते हैं।

राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं, सरकार और मीडिया पर लगातार आरोप लगाने के बाद उन्होंने अपने ही लोगों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि आपको ऐसा उदाहरण कभी नहीं मिलेगा कि कोई नेता अपनी ही पार्टी के लोगों को इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित कर रहा हो। त्रिवेदी ने दावा किया कि अगर गांधी आत्मचिंतन करेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि वह पार्टी में सबसे खराब नेता हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात में स्वयं को और अपनी पार्टी को ट्रोल किया है और खुद को आईना दिखाया है। वह अपनी विफलताओं के लिए खरगे जी और अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दोषारोपण कर रहे थे।

पूनावाला ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा, उन्होंने (राहुल ने) कहा कि उनकी पार्टी के आधे से ज्यादा नेता भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जबकि उन्होंने अपनी पार्टी को 90 से ज्यादा चुनावों में हरवाया है। इस लिहाज से, वह भाजपा के सबसे बड़े तुरुप के इक्के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें