Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Many people are trying to stop party workers like me says Mumtaz Patel daugher of Ahmed Patel

हमें काम करने से रोका जा रहा; राहुल गांधी के गुजरात दौरे के बीच छलका दिवंगत कांग्रेस नेता की बेटी का दर्द

  • अपने पिता का जिक्र करते हुए मुमताज ने कहा, 'अहमद पटेल अगर आखिरी व्यक्ति होते तो भी पार्टी के साथ होते। मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के पास भी बहुत सारी प्रतिक्रिया होती हैं क्योंकि हम भी जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े हुए हैं।'

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीSat, 8 March 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
हमें काम करने से रोका जा रहा; राहुल गांधी के गुजरात दौरे के बीच छलका दिवंगत कांग्रेस नेता की बेटी का दर्द

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2027 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार को दौरे के दूसरे दिन उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में उन कार्यकर्ताओं और नेताओं की पहचान करने की जरूरत है जो भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उनके इस बयान के बीच कांग्रेस के पूर्व महासचिव और गुजरात से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज पार्टी नेता दिवंगत अहमद पटेल की बेटी का दर्द भी छलका है। पटेल की बेटी और पार्टी नेता मुमताज पटेल का कहना है कि गुजरात कांग्रेस में कई लोग हैं जो मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने और अग्रिम मोर्चे पर काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं हमें रोका जा रहा है।

दिल्ली में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुमताज ने कहा, 'राहुल गांधी (गुजरात में) पीसीसी नेताओं, ब्लॉक अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों से मिलेंगे। लेकिन, मैं दिल्ली में हूं क्योंकि मेरे पास कोई पद नहीं है। कई लोग मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने और अग्रिम मोर्चे पर काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं राहुल गांधी से उन लोगों की पहचान करने का अनुरोध करता हूं जो ईमानदार लोगों को पार्टी में शामिल नहीं होने देते। हम कांग्रेस पार्टी के लिए जुनून और कड़ी मेहनत के साथ काम करते हैं, फिर भी हमें मौका नहीं दिया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी पहचानेंगे कि कांग्रेस पार्टी को फिर से मजबूती देने के लिए किसे मौका दिया जाना चाहिए।'

अपने पिता का जिक्र करते हुए मुमताज ने कहा, 'अहमद पटेल अगर आखिरी व्यक्ति होते तो भी पार्टी के साथ होते। मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के पास भी बहुत सारी प्रतिक्रिया होती हैं क्योंकि हम भी जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े हुए हैं, लेकिन हमारे पास अपने विचार व्यक्त करने के लिए कोई मंच नहीं हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।