Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi acting as tool for foreign agencies to undermine India interest BJP on Trump remarks

विदेशी ताकतों की कठपुतली बन गए हैं राहुल गांधी… ट्रंप के आरोपों पर भाजपा ने घेरा

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन ने भारत में चुनावी हस्तक्षेप इसीलिए किए क्योंकि बाइडेन मोदी के अलावा किसी और को चुनाव जितवाना चाहते थे।

Jagriti Kumari पीटीआई, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी ताकतों की कठपुतली बन गए हैं राहुल गांधी… ट्रंप के आरोपों पर भाजपा ने घेरा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप के आरोप लगाकर बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इन आरोपों के बाद अब भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने गुरुवार को कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजा टिप्पणी लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के उस दावे की पुष्टि करती है कि कुछ विदेशी ताकतों द्वारा उन्हें सत्ता में आने से रोकने की कोशिशें की गई थीं। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी के बाद कांग्रेस पर जोरदार हमले किए हैं।

अमित मालवीय ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी ग्लोबल नेटवर्क के साथ मिलकर भारत के रणनीतिक और राजनीतिक हितों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। वह विदेशी एजेंसियों के लिए एक टूल के रूप में काम कर रहे हैं।" मालवीय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार नहीं, बल्कि कई मौकों पर चुनाव में विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप को लेकर की चेतावनी दी थी।

पीएम मोदी ने दी थी चेतावनी

भाजपा नेता ने कहा, "अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि भारतीय चुनाव को प्रभावित करने और प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता में आने से रोकने की सचमुच कोशिशें की गई थीं।" कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मालवीय ने कहा, “2024 के लोकसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी मार्च 2023 में लंदन में थे। वह अमेरिका से लेकर यूरोप तक की विदेशी ताकतों से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की गुहार लगा रहे थे।”

ये भी पढ़ें:मोदी को हराना चाहते थे बाइडेन,दे रहे थे करोड़ों का फंड; ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें:अमेरिका के साथ यह बहुत गलत होगा, ट्रंप क्यों नहीं चाहते भारत आए टेस्ला फैक्ट्री
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने बताया रेसिप्रोकल टैक्स पर PM मोदी के साथ क्या हुई बात, कहा- मुझसे कोई…

ट्रंप ने लगाए थे आरोप

बता दें कि इससे पहले मियामी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपने उसे फैसले का बचाव किया जिसके तहत अमेरिका ने भारत को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिलने वाले 2 करोड डॉलर की फंडिंग को रद्द करने का फैसला किया है। ट्रंप की यूएसएआईडी फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, “हमें भारत के वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर खर्च करने की जरूरत क्यों है? मुझे लगता है कि जो बाइडेन किसी और को चुनाव में जिताना चाहते थे। हमें भारत सरकार को यह बताना होगा। यह एक बड़ा मामला है।” इससे पहले मंगलवार को भी ट्रंप ने कहा था कि आज के समय में भारत खुद ही बहुत सक्षम है और भारत के पास पैसों की कमी नहीं है। ऐसे में भारत को फंड देने की जरूरत नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें