Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump recall what he discussed With PM Modi over Reciprocal Tariff

ट्रंप ने बताया रेसिप्रोकल टैक्स पर पीएम मोदी के साथ क्या हुई थी बात, कहा- मुझसे कोई भी…

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत जैसे देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने के अपने फैसले का बचाव किया है। ट्रंप पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत को इस मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। ट्रंप और मोदी के बीच इसे लेकर क्या बातचीत हुई?

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप ने बताया रेसिप्रोकल टैक्स पर पीएम मोदी के साथ क्या हुई थी बात, कहा- मुझसे कोई भी…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने करीबी दोस्त एलन मस्क के साथ एक साझा टेलीविजन इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान ट्रंप एक बार फिर इस बात पर जोर देते नजर आएं कि भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। ट्रंप ने बताया है कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात के दौरान भी इस बात को स्पष्ट कर दिया है। बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स यानी पारस्परिक शुल्क लगाने का ऐलान किया था। इस नीति के तहत अमेरिका दूसरे देशों से आने वाले उत्पादों पर उतना ही व्यापार शुल्क लगाएगा जितना वह देश अमेरिका के उत्पादों पर लगाते हैं।

मंगलवार को फॉक्स न्यूज के सीन हैनिटी के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप टैरिफ के मुद्दे को लेकर एक बार फिर भारत पर निशाना साधते हुए नजर आएं। ट्रंप ने पीएम के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की। मैंने कहा, 'हम यही करने जा रहे हैं, पारस्परिक शुल्क। आप जो भी चार्ज करेंगे, मैं चार्ज करूंगा।' उन्होंने (पीएम मोदी ने) कहा, 'नहीं, नहीं, मुझे यह ठीक नहीं लगता ।' मैने कहा, 'नहीं, नहीं, आप जो भी शुल्क लेंगे, मैं भी वही शुल्क लूंगा।' मैं हर देश के साथ ऐसा कर रहा हूं।”

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, “भारत में अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए जाते हैं, खासकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में, जहां विदेशी कारों पर 100 प्रतिशत तक शुल्क लगता है। ट्रंप ने कहा कि इस तरह के टैरिफ की वजह से अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत में उत्पाद बेचना लगभग नामुमकिन हो जाता है, जब तक कि वे वहां मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ना लगा लें। यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।” ट्रंप ने आगे कहा, “कोई भी मुझसे बहस नहीं कर सकता।”

ये भी पढ़ें:मोदी और ट्रंप की मुलाकात में किसका चला सिक्का, क्या बोला वर्ल्ड मीडिया
ये भी पढ़ें:तीसरे को न हो नुकसान; पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक से चीन की सिट्टी-पिट्टी गुम
ये भी पढ़ें:PM मोदी से एलन मस्क की मुलाकात से गदगद हो गईं उनकी मां, जानें क्या कहा

इस दौरान टेस्ला के सीईओ मस्क भी ट्रंप की बातों के साथ हां में हां मिलाते हुए नजर आएं। यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत पर निशाना साधा है। इससे पहले ट्रंप और उनके अधिकारी भारत को ‘टैरिफ किंग’ तक पुकार चुके हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे थे जहां उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी। ट्रंप उसी मुलाकात का जिक्र कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें