Hindi Newsविदेश न्यूज़tesla factory in India job opening elon musk Donald trump is against the decision

अमेरिका के साथ यह बहुत गलत होगा, डोनाल्ड ट्रंप क्यों नहीं चाहते भारत आए टेस्ला फैक्ट्री

  • डोनाल्ड ट्रंप ने माना है कि मस्क को भारत में फैक्ट्री बनाने का अधिकार है, लेकिन यह फैसला अमेरिका के लिहाज से गलत है। उन्होंने कहा, ‘अब अगर वह भारत में फैक्ट्री लगाते हैं तो ठीक है, लेकिन यह हमारे लिए अनुचित है। यह बहुत ही गलत है।’

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका के साथ यह बहुत गलत होगा, डोनाल्ड ट्रंप क्यों नहीं चाहते भारत आए टेस्ला फैक्ट्री

टेस्ला की भारत में एंट्री की खबरें हैं। हालांकि, इसे लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो एलन मस्क के इस कदम से नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर मस्क भारत में टेस्ला की फैक्ट्री तैयार करते हैं, तो यह अमेरिका के साथ गलत होगा। खास बात है कि ट्रंप लंबे समय से टैरिफ के मुद्दे पर भारत को घेर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने भारत में आयात की गई कारों पर ज्यादा टैरिफ का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि मस्क के लिए अपनी कारें भारत में बेचना असंभव है। उन्होंने कहा, 'दुनिया के सभी देश हमारा फायदा उठाते हैं और वे ऐसा टैरिफ के जरिए करते हैं...। कार बेचना असंभव है और इसका उदाहरण भारत है।'

ट्रंप ने माना है कि मस्क को भारत में फैक्ट्री बनाने का अधिकार है, लेकिन यह फैसला अमेरिका के लिहाज से गलत है। उन्होंने कहा, 'अब अगर वह भारत में फैक्ट्री लगाते हैं तो ठीक है, लेकिन यह हमारे लिए अनुचित है। यह बहुत ही गलत है।'

खास बात है कि हाल ही में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात में भी टैरिफ का मुद्दा उठा था, जिसपर कोई बड़ा फैसला नहीं आया। हालांकि, भारत सरकार ने हाल ही में नई ईवी पॉलिसी जारी की है, जिसके चलते इम्पोर्ट पर लगने वाला टैक्स 15 फीसदी पर आ सकता है। हालांकि, ऐसा तब ही संभव है जब कार निर्माता कम से कम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करे और एक लोकल फैक्ट्री लगाए।

खबरें हैं कि टेस्ला की तरफ से मुंबई और नई दिल्ली में शोरूम के लिए कुछ जगहों की पहचान की गई है। इधर, टेस्ला ने भारत में 13 पदों के लिए वैकेंसी भी निकाली है, जिसे भारत में टेस्ला की एंट्री का संकेत माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें