Hindi Newsदेश न्यूज़pm narendra modi podcast interview with Lex Fridman remember galwan valley attack message to china

2020 में सीमा पर जो हुआ, उससे बढ़ गई दूरी; PM मोदी ने चीन को क्या दिया संदेश

  • PM Narendra Modi Interview: पॉडकास्ट इंटरव्यू में पीएम मोदी ने चीन से सीमा विवाद और हालिया संबंधों पर खुलकर बात की। 2020 में सीमा पर जो घटना घटी, पीएम ने उसका जिक्र किया। साथ ही चीन को संदेश भी दिया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
2020 में सीमा पर जो हुआ, उससे बढ़ गई दूरी; PM मोदी ने चीन को क्या दिया संदेश

PM Narendra Modi Interview: अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई खास बातचीत का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया है। पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसमें गोधरा कांड से लेकर बचपन के किस्से और पाकिस्तान, चीन से संबंध भी प्रमुख रुप से शामिल हैं। पीएम मोदी ने चीन के साथ सीमा विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने 2020 में सीमा पर जो घटना घटी, उसका भी जिक्र किया। बताया कि कैसे उस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया था। पीएम ने कहा कि पहले कभी हमारे संघर्ष का इतिहास नहीं रहा है। जहां तक डिफरेंस की बात है, दोनों पड़ोसी देश हैं और दोनों में कुछ न कुछ होता रहता है। बस जरूरी यह है कि डिफरेंसेस कभी डिस्प्यूट में न बदले।

पीएम मोदी ने कहा, "भारत और चीन का संबंध ये कोई आज का नहीं है, दोनों पुरातन संस्कृति हैं और आधुनिक दुनिया में भी अपनी भूमिकाएं है। सदियों तक भारत और चीन एक-दूसरे से सीखते रहे और दोनों मिलकर के दुनिया की भलाई के लिए काम करते रहें। पुराने रिकॉर्ड देखें तो दुनिया का जीडीपी 50 प्रतिशत अकेले भारत और चीन का था। मैं मानता हूं कि पुरातन काल में हमारे काफी सशक्त संबंध रहे। पहले हमारे संघर्ष का इतिहास नहीं रहा। हमेशा एक-दूसरे को जानने का ही रहा है और भगवान बुद्ध का प्रभाव भी किसी जमाने में चीन पर काफी था, वो भी यहीं से गया है।"

डिस्प्यूट में नहीं बदलने चाहिए डिफरेंसेस

पीएम ने आगे कहा, “हमें भविष्य में भी इन संबंधों को ऐसे ही मजबूत रखने चाहिए। जहां तक डिफरेंस की बात है, दोनों पड़ोसी देश हैं। कुछ न कुछ होता रहता है, यह तो किसी परिवार में भी होता है। हम चाहते हैं कि हमारे डिफरेंसेस जो हैं, डिस्प्यूट में न बदले। हम डायलॉग पर ही बल देते हैं। इस प्रकार से यह दोनों देशों के लिए ही बेस्ट है।”

ये भी पढ़ें:'लोगों को जिंदा जला दिया, हमें सजा दिलाने की कोशिश हुई', गुजरात दंगे पर PM मोदी
ये भी पढ़ें:शपथ ग्रहण में पाकिस्तान को भी बुलाया था, ताकि... PM मोदी ने खोली पड़ोसी की पोल

2020 की घटना का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये सीख है कि हमारा सीमा विवाद चलता रहता है। 2020 पर सीमा पर जो घटना घटी, उससे हमारे बीच दूरी बढ़ गई। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरा मिलना हुआ। सीमा पर अब काफी स्थिति बदल रही है। 2020 से पहले की स्थिति में आ चुके हैं और काम कर रहे हैं। उत्साह, उमंग और पुराने समय वापस आ जाएं... इसमें समय लगेगा। हमारा साथ होना, हमारे लिए ही नहीं, दुनिया के लिए भी अच्छा है, लेकिन संघर्ष नहीं होना चाहिए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।