Hindi Newsदेश न्यूज़pm narendra modi bihar and assam visit after delhi election result

दिल्ली फतह के बाद इन तीन राज्यों पर पीएम मोदी की नजर, मैराथन दौरे का पहला पड़ाव बिहार

  • असम और तमिलनाडु में अगले साल इलेक्शन होगा। इन राज्यों को लेकर पहले से ही भाजपा तैयारी में है और 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। भागलपुर में रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा असम भी वह 24 फरवरी को ही जाएंगे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 Feb 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली फतह के बाद इन तीन राज्यों पर पीएम मोदी की नजर, मैराथन दौरे का पहला पड़ाव बिहार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब तीन दशक बाद जीत हासिल करने वाली भाजपा ने जश्न मना लिया है और अब फिर से चुनावी अभियान में जुट गई है। खासतौर पर पार्टी के शीर्ष नेता पीएम नरेंद्र मोदी किसी भी तरह से रिलैक्स के मूड में नहीं हैं। अब वह बिहार, असम और तमिलनाडु जैसे राज्यों पर फोकस कर रहे हैं। बिहार में तो इसी साल अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा असम और तमिलनाडु में अगले साल इलेक्शन होगा। इन राज्यों को लेकर पहले से ही भाजपा तैयारी में है और 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। भागलपुर में रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा असम भी वह 24 फरवरी को ही जाएंगे।

असम और तमिलनाडु में चुनाव लगभग एक साल दूर है, लेकिन पीएम मोदी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। इसी के चलते वह असम जाएंगे तो फिर वहीं 28 तारीख को तमिलनाडु के रामेश्वरम भी पहुंच रहे हैं। वह यहां पर पंबन पुल का उद्घाटन करेंगे, जो द्वीपीय शहर रामेश्वरम को तमिलनाडु के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा। बिहार और असम के भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के दौरे की डिमांड की थी। दिल्ली में खुद पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया था। यहां तक कि यमुना की सफाई को लेकर उन्होंने कहा था कि इस काम की निगरानी मैं व्यक्तिगत तौर पर करूंगा। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी ही आने वाले चुनावों में भी चेहरा होंगे।

बिहार में तो भाजपा का सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन है। भागलपुर में पीएम मोदी के साथ ही मंच पर नीतीश कुमार भी होंगे। ऐसे में वहां नीतीश कुमार और पीएम मोदी की कुछ साझा रैलियां भी होंगी। असम में तो भाजपा बीते 10 सालों से सत्ता में है और उस पर तीसरी बार वापसी का दबाव होगा। भाजपा को भागलपुर सीट पर कमजोर माना जाता है। ऐसे में यहां से पीएम मोदी का रैली करना अहम है। इसके अलावा संकेत है कि भाजपा बिहार में किसी भी इलाके में खुद को कमजोर नहीं दिखाना चाहती।

ये भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी या मुकेश अंबानी?, नीता का जवाब सुन तालियां बजाने लगे लोग
ये भी पढ़ें:शंकराचार्य की तरह देश को जोड़ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी; बोले सीएम योगी
ये भी पढ़ें:मुझे समझ नहीं आई बात, भारतीय पत्रकार के इस सवाल पर बोले ट्रंप; बगल में थे मोदी

भागलपुर में ही पीएम मोदी की ओर से किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त जारी की जाएगी। वह भागलपुर में एक नई सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना के एक आयोजन में भी शामिल होंगे। यहीं से वह दो दिनों की असम यात्रा पर रवाना हो जाएंगे, जहां इनवेस्टमेंट समिट का भी आयोजन होना है। इसमें 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद जताई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें