Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNita Ambani answer Mukesh Ambani is important for family and Prime Minister Narendra Modi for country at harvard

‘पीएम नरेंद्र मोदी या मुकेश अंबानी?’, नीता अंबानी का जवाब सुन तालियां बजाने लगे लोग, देखें वीडियो

  • हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 के दौरान नीता अंबानी से रैपिड फायर इंटरव्यू में पूछा गया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी में से किसे चुनेंगी। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
‘पीएम नरेंद्र मोदी या मुकेश अंबानी?’, नीता अंबानी का जवाब सुन तालियां बजाने लगे लोग, देखें वीडियो

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी पिछले दिनों हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल हुईं। इस दौरान, उन्होंने रैपिड फायर इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में नीता अंबानी से पूछा गया कि उनके पति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में से वह किसे चुनेंगी? आइए जानते हैं नीता अंबानी ने इस सवाल का क्या जवाब दिया।

नीता अंबानी का जवाब

नीता अंबानी ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश के लिए अच्छे हैं और मेरे पति मुकेश मेरे घर के लिए अच्छे हैं।” नीता अंबानी का जवाब सुन वहां मौजूद ऑडियंस उनके लिए तालियां बजाने लगीं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग वीडियो देख उनके जवाब की तारीफ कर रहे हैं।

क्या बोल रही है जनता?

नीता अंबानी का वीडियो कई सोशल मीडिया पेजेज पर पोस्ट किया गया है। वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए एक ने लिखा, ‘इसे कहते हैं ब्यूटी विद ब्रेन।’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत प्यारा जवाब दिया है।’ तीसरे ने लिखा, ‘मैं आपके लिए तालियां बजाना चाहता हूं।’ यहां देखिए वीडियो।

नीता अंबानी की खूबसूरत साड़ी

नीता अंबानी के लुक की बात करें तो उन्होंने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में नेवी ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी। उनकी साड़ी में फूलों की कढ़ाई और एम्बेलिश्ड बॉर्डर है। उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग सिल्क ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जिसमें स्कूप नेकलाइन, क्वार्टर-लेंथ स्लीव्स और जरदोजी कढ़ाई वाले कफ लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें