Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi talk to Trump From the Middle East to Ukraine see you soon And on which issues

मिडिल-ईस्ट से यूक्रेन तक, जल्द मुलाकात; और किन-किन मुद्दों पर हुई PM मोदी की ट्रंप से बात

  • PM Modi talk to Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने इस दौरान वैश्विक शांति के लिए आपसी सहयोग पर प्रतिबद्धता जताई और जल्द मुलाकात के लिए भी तैयार हुए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
मिडिल-ईस्ट से यूक्रेन तक, जल्द मुलाकात; और किन-किन मुद्दों पर हुई PM मोदी की ट्रंप से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात की है। संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी और ट्रंप की यह पहली बातचीत है। प्रधानमंत्री मोदी ने दोस्त ट्रंप को ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। इसके इतर दोनों नेताओं ने वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और दोनों देशों के आपसी सहयोग और विश्वसनीय साझेदारी को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई।

दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत में टेक्नोलॉजी, व्यापार, इन्वेस्टमेंट, एनर्जी और डिफेंस जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग मजबूत करने को लेकर बात हुई । दोनों नेताओं ने दोनों देशों के हितों को लाभ में रखते हुए विश्वसनीय साझेदारी के विभिन्न पक्षों को आगे रखा और इसको आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद पहली बात कर रहे दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन जैसे वैश्विक मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। नेताओं ने इसके साथ ही वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने जल्दी ही मुलाकात को लेकर अपनी सहमति जताई।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के गुस्से के सामने झुका यह देश; पहले किया इनकार, अब बोला-सारी शर्तें मंजूर
ये भी पढ़ें:वेट एंड वॉच, फिर बात; ट्रंप से बोले PM- वैश्विक शांति के लिए मिलकर करेंगे काम

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की जानकारी दी। पीएम ने लिखा कि अपने प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करके बहुत खुशी महसूस हुई है। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप लाभप्रद और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों देश अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

20 जनवरी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे। पीएम मोदी की तरफ से उन्होंने ट्रंप को एक बधाई पत्र भी दिया था। ट्रंप प्रशासन में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्क रुबियो ने अपनी पहली बैठक जयशंकर के साथ ही की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें