Hindi Newsदेश न्यूज़Passengers should reach airport three hours before the flight departure, advisory from airline companies

यात्रीगण ध्यान दें… फ्लाइट से तीन घंटे पहले पहुंचें एयरपोर्ट, एयरलाइन कंपनियों की एडवायजरी

भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव और पाकिस्तान के हमले को देखते हुए नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने देश भर से हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को 3 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी है।

Pramod Praveen हिन्दुस्तान टीम, विशेष संवाददाता, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
यात्रीगण ध्यान दें… फ्लाइट से तीन घंटे पहले पहुंचें एयरपोर्ट, एयरलाइन कंपनियों की एडवायजरी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच देश की अग्रणी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को एडवायजरी जारी करके उड़ान के प्रस्थान के समय से तीन घंटे पहले हवाई अड्डों पर पहुंचने को कहा है। एयर इंडिया ने परामर्श में कहा कि हवाई अड्डों पर सुरक्षा संबंधी उन्नत उपाय लागू करने के नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के एक आदेश को ध्यान में रखते हुए, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले अपने-अपने हवाई अड्डों पर पहुंचें ताकि सुचारु रूप से चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित की जा सके। चेक-इन, प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा।

दरअसल, तनाव की स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के उन सभी हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्देश दिया है, जहां से उड़ान सेवा संचालित हो रही है। ऐसे में विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें सलाह दी गई है कि यात्री हवाई अड्डों पर निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचे। इसमें यात्रियों को सलाह दी गई है कि हवाई अड्डे पहुंचने से पहले 100 फीसदी प्री बोर्डिंग कर लें।

सभी की हो सघन जांच, कर्मचारियों का भी औचक निरीक्षण

बीसीएएस की तरफ से सभी एयरपोर्ट को निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से हवाई अड्डों पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एयरपोर्ट संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वह सभी सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी सुनिश्चित करें। यात्रियों और वाहनों की जांच उच्च स्तर पर की जाए। खास तौर पर हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश करने से पहले यात्रियों, विमान सेवा परिचालन, एयरपोर्ट स्टाफ से लेकर अन्य तरह के सभी स्टाफ की पहचान पत्र की बारीकी से जांच की जाए।

ये भी पढ़ें:भारत के सुदर्शन चक्र S-400 ने पाक की हर मिसाइल को किया फुस्स, कैसे करता है काम
ये भी पढ़ें:जम्मू, पठानकोट से जैसलमेर तक पाक ने दागे रॉकेट-ड्रोन और मिसाइल,S-400 ने किया फेल
ये भी पढ़ें:‘सुदर्शन चक्र’ और इजरायली ड्रोन बने भारत के कवच, पाक को घर में घुसकर कैसे मारा?

इसके अलावा औचक जांच के तौर पर हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश करने से पहले यात्रियों को बैग की भी तलाशी ली जाए। देश भर के सभी हवाई अड्डों पर तत्काल प्रभाव से सर्विलांस बढ़ा दिया गया है। पैरा गिलाइडर, माइक्रो लाइट एयरक्रॉफ्ट, यूएएस, ड्रोन के लिए जमीनी निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके ही, हवाई अड्डों व एयरक्रॉफ्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

तीन और हवाई अड्डों को किया गया बंद

सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार देर रात को दो और हवाई अड्डों से उड़ान सेवा को बंद कर दिया गया है। किशनगढ़ (राजस्थान), भुंतर (कुल्लू) और लुधियाना के हवाई अड्डे को उड़ान सेवा के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे पहले 21 हवाई अड्डों को नागरिक उड्डयन सेवा के लिए बंद किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें