जम्मू, पठानकोट से जैसलमेर तक पाक ने दागे रॉकेट-ड्रोन और मिसाइल, S-400 ने किया सबको नाकाम
भारतीय सेना की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान के इन हमलों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। S-400 डिफेंस सिस्टम ने पाक मिसाइल को ध्वस्त कर दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर और दूसरे दिन अपने HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किए जाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। आज देर शाम पाकिस्तान की तरफ से जम्मू से लेकर पठानकोट एयरबेस, फिरोजपुर, जैसलमेर, माधोपुर और शाहपुर में ड्रोन , रॉकेट और मिसाइलें दागी गईं, जिसे भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। सेना ने कहा है कि पाकिस्तान के इन हमलों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है बल्कि भारत ने ही पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है। सतबारी और सांबा में भी पाकिस्तानी मिसाइलों को ध्वस्त किया गया है।
भारत का सुरक्षा कवच यानी S-400 एयर डिफेंस मिसाइल ने पाकिस्तान की तरफ से दागी गईं आठ मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। सेना की तरफ से बताया गया है कि पठानकोट एयरबेस को भी पाकिस्तानी हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जैसलमेर एयरबेस के पास भी ड्रोन अटैक किया गया है। सेना की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान की तरफ से जैसलमेर एयरबेस की तरफ आ रहे सभी ड्रोन को मार गिराया गया है। पठानकोट में भी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया है।
जम्मू में कई धमाके सुने गए
जम्मू में कई धमाके सुने गए हैं। शाम से ही पाकिस्तान ने वहां ड्रोन और रॉकेट के जरिए हमला करना शुरू कर दिया था। वहां जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो ड्रोन मार गिराए गए हैं। हमले को देखते हुए पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया है। इसके अलावा सांबा में भी धमाकेे सुने गए हैं।पाकिस्तान ने इसके अलावा नियंत्रण रेखा के पास भी देर शाम से लगातार गोलाबारी कर रहा है। पुंछ, सांबा, कठुआ, अखनूर, आरएसपुरा सेक्टर, कुपवाड़ा और तंगधार समेत कई इलाकों मेंं गोलीबारी हो रही है। भारतीय सेना भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान से सटे गुजरात के कच्छ के भुज में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है।