Hindi Newsदेश न्यूज़parliament scuffle case cisf says no weapon allowed not out fault

हमें चुप ही रहना पसंद... सांसदों के बीच धक्का-मुक्की पर CISF ने कहा- हमारी गलती नहीं

  • 19 दिसंबर को संसद परिसर में सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की पर अब सीआईएसएफ का बयान आया है। डीजी ने कहा कि हमारी गलती नहीं है और हम किसी तरह की कोई जांच नहीं कर रहे हैं।

Gaurav Kala नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

संसद परिसर में 19 दिसंबर को एनडीए और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की प्रकरण पर केंद्रीय औद्योगिक बल (सीआईएसएफ) की तरफ से बड़ा बयान आया है। डीजी श्रीकांत किशोर ने दावा किया कि सांसदों के बीच हुई घटना के दौरान उनकी तरफ से कोई चूक नहीं हुई। 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमले के बाद से हथियार ले जाने की अनुमति नहीं है। सांसदों के आरोप-प्रत्यारोप पर उन्होंने कहा, ‘‘जब माननीय सदस्य आरोप लगाते हैं तो सुरक्षा बल चुप रहना पसंद करेगा।’’ बता दें कि संसद परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभालता है।

सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक श्रीकांत किशोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई गलती (सीआईएसएफ की ओर से) नहीं हुई। किसी हथियार की अनुमति नहीं दी गई।’’ किशोर ने कहा कि सीआईएसएफ संसद के मकर द्वार के पास हुई घटना के मामले में कोई जांच नहीं कर रहा है। इस घटना में भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की शिकायत पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते गुरुवार को राहुल गांधी और अन्य इंडिया ब्लॉक सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें डॉ. भीम राव अंबेडकर के बारे में उनकी टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग की गई। इस दौरान उनका एनडीए सांसदों के साथ टकराव हो गया। सांसदों के बीच धक्का-मुक्की में दो भाजपा सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को सिर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल भर्ती करना पड़ा। भाजपा सांसदों का आरोप था कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की। भाजपा की महिला सांसद ने भी राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:धक्काकांड में घायल BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी
ये भी पढ़ें:एक नेता सांसदों को नकारात्मक लाइन पर चलने को कर रहे मजबूर, राहुल पर बरसे रिजिजू
ये भी पढ़ें:नाटक कर रहे हैं, अवार्ड मिलना चाहिए; घायल BJP सांसदों पर जया बच्चन का तंज

भाजपा सांसदों के राहुल गांधी पर आरोप

बालासोर ओडिशा के 70 वर्षीय भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने मुकेश राजपूत को धक्का दिया, जिससे दोनों सांसद गिर गए। घटना के दौरान सारंगी के माथे और घुटने में चोटें आईं। बाद में उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उधर, कांग्रेस ने इस दावे को खारिज किया और आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ "मारपीट" की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें