Hindi Newsदेश न्यूज़Jaya Bachchan taunt on injured BJP MP said they doing drama give them award

नाटक कर रहे हैं, अवार्ड मिलना चाहिए; घायल BJP सांसदों पर जया बच्चन का तंज

  • Jaya Bachchan: संसद में घायल हुए भाजपा सांसदों पर जया बच्चन ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वो लोग ड्रामा कर रहे हैं। मैंने इतनी अच्छी परफॉर्मेंस अपनी जिंदगी में नहीं देखी। उनको इसके लिए अवार्ड मिलना चाहिए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

संसद में दो दिन पहले इंडिया ब्लॉक और भाजपा के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में दो भाजपा सांसदों को चोट लग गई थी। अब इन सांसदों पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के जो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं वो केवल ड्रामा कर रहे हैं।

संसद परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सपा सांसद ने कहा कि यह लोग इतना अच्छा ड्रामा कर रहे हैं कि इन्हें तो अवार्ड दे देना चाहिए। जया बच्चन ने तंज कसते हुए कहा कि प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से अच्छी परफोर्मेंस मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी। सारंगी जी, मुकेश राजपूत और नागालैंड से आने वाली सांसद को उनके अभिनय के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।

जया बच्चन ने कहा कि राजपूत जी आईसीयू में भर्ती हैं। सारंगी जी के माथे पर पहले केवल एक हल्की सी बैंडेज लगी हुई थी। फिर थोड़ी बड़ी पट्टी लगाई गई। और अब तो पूरे सिर पर ही पट्टी बांध दी गई है। अब वह दोनों अपने लीडर से आईसीयू से बात कर रहे हैं। यह बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं तो और क्या है। मैंने ऐसा अभिनय नहीं देखा।

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी ने जया बच्चन पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान समाजवादी पार्टी और इंडिया ब्लॉक की मानसिकता को दिखाता है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जया बच्चन हमला करने वाले का सपोर्ट कर रही हैं। एक आदिवासी महिला सांसद ने राहुल गांधी के ऊपर इतने गंभीर इल्जाम लगाए हैं।

एक आदिवासी महिला सांसद का समर्थन करने के बजाय वह एक महिला के ऊपर ही सवाल उठा रही हैं। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। आप उनके इल्जामों को ड्रामा कह रही हैं। पूनावाला ने पूरी समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिए यह वही पार्टी है जिसके नेता यह कहते हैं कि लड़के हैं गलती हो जाती है। आज भी यह पार्टी हमला करने वाले का ही सपोर्ट कर रही हैं।

इससे पहले संसद में सांसदों को बीच में हुए धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को चोटें आई थीं। वो दोनों फिलहाल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया। वहीं दूसरी तरफ नागालैंड से आने वाली भाजपा सांसद फॉन्गनॉन कोन्याक ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह बेहद करीब आ गए थे और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें