Hindi Newsदेश न्यूज़Parliament Budget Session 2025 PM Modi replies to Motion of Thanks LIVE

आप-दा से लेकर अर्बन नक्सल तक, विपक्ष पर खूब बरसे पीएम मोदी; 10 बड़ी बातें

  • PM मोदी ने कहा कि एनडीए के कार्यकाल से पहले, 75 प्रतिशत लोगों या 16 करोड़ से अधिक घरों में नल के पानी का कनेक्शन नहीं था। हमारी सरकार ने पांच साल में 12 करोड़ घरों को नल के पानी का कनेक्शन दिया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
आप-दा से लेकर अर्बन नक्सल तक, विपक्ष पर खूब बरसे पीएम मोदी; 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, "यह मेरा 14वां संबोधन है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश की जनता ने मुझे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का 14वीं बार मौका दिया है। इसलिए मैं लोगों का आदरपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं।" PM मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमने झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया तब जाकर 25 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं। एक किताब का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को फॉरेन पॉलिसी पर बोलना फैंसी लगता है। पीएम ने JFK’s Forgotten Crisis किताब पढ़ने की सलाह दी।

1. केजरीवाल पर "जकूजी" वाला तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार का ध्यान "जकूजी" पर नहीं बल्कि भारत के लोगों को पानी का कनेक्शन देने पर है। केजरीवाल का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेताओं का फोकस (ध्यान) जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है। मोदी ने कहा कि एनडीए के कार्यकाल से पहले, 75 प्रतिशत लोगों या 16 करोड़ से अधिक घरों में नल के पानी का कनेक्शन नहीं था। हमारी सरकार ने पांच साल में 12 करोड़ घरों को नल के पानी का कनेक्शन दिया है।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम 2025 में हैं। एक प्रकार से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आज़ादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा लेकिन अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें तो साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत के लिए लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है। उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और आम लोगों को प्रेरित करने वाला है..."

ये भी पढ़ें:जकूजी और स्टाइलिश शावर; पीएम मोदी का संसद से केजरीवाल पर बड़ा हमला

2. झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन… राहुल गांधी पर PM का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग (उबाऊ) ही लगेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने जवाब में कहा कि केंद्र की एनडीए नीत सरकार की योजनाओं के माध्यम से 25 करोड़ लोगों ने “गरीबी को हराया” है। पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि जब ज्यादा बुखार चढ़ता है, तो लोग कुछ भी बोलते हैं।

उन्होंने कहा, "जब बुखार चढ़ता है तो लोग कुछ भी बोल देते हैं। लेकिन जब बहुत ज्यादा हताश होते हैं तो भी कुछ भी बोल देते हैं।" पीएम ने कहा, “जो भारत में पैदा ही नहीं हुए - ऐसे 10 करोड़ धोखेबाज लोग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकारी धन का लाभ उठा रहे थे... हमने ऐसे 10 करोड़ धोखेबाजों के नाम हटाए और उन्हें ढूंढकर वास्तविक लाभार्थियों को सुविधाएं दी।”

3. 'बचत भी विकास भी'

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे जिन्होंने एक समस्या को पहचाना था और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो नीचे तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं...15 पैसे किसे मिलते थे ये हर कोई समझ सकता है...हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है 'बचत भी विकास भी', 'जनता का पैसा जनता के लिए'..." प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि 2014 से पहले सिर्फ दो लाख रुपये की आय पर ही कर की माफी थी, लेकिन आज 12 लाख रुपये की आय तक संपूर्ण कर माफी है।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं...10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता के काम आए हैं... हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है..."

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को PM मोदी की सलाह, फॉरेन पॉलिसी को समझना है तो यह किताब पढ़ लीजिए

4. हमने देश में 10,000 टिंकरिंग लैब शुरू कीं, 50,000 और के लिए प्रावधान किया: पीएम मोदी

अपनी सरकार के दोहरे एआई "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एस्पिरेशनल इंडिया" का जिक्र करते हुए - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने देश में 10,000 टिंकरिंग लैब शुरू की हैं। मोदी ने कहा, "इस बजट में 50,000 नई टिंकरिंग लैब के लिए प्रावधान किया गया है। दुनिया एआई के मामले में भारत की ओर देख रही है।"

5. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ पार्टियां युवाओं के भविष्य के लिए 'आप-दा' जैसी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "कुछ पार्टियां युवाओं के भविष्य के लिए आप-दा जैसी हैं।" मोदी ने कहा, "कुछ पार्टियां युवाओं को धोखा दे रही हैं। वे ऐसे वादे करते हैं जिन्हें वे कभी पूरा नहीं करते।"

6. हमने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को खोला, इससे देश को दीर्घकालिक लाभ होगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र ने केंद्रीय बजट के माध्यम से "परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को खोला" है, जबकि उन्होंने कहा कि इससे देश को दीर्घकालिक लाभ होगा। मोदी ने कहा, "मेरे लिए यह सिंगल एआई नहीं बल्कि डबल एआई है। एक एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है और दूसरा एस्पिरेशनल इंडिया है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में, दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता को बैठकों में आमंत्रित किया गया था, जबकि उस समय कोई आधिकारिक विपक्ष नहीं था। उन्होंने कहा, "2014 में, कोई आधिकारिक विपक्ष नहीं था। फिर भी यह संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता थी, हमने तय किया कि दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता को बैठकों में आमंत्रित किया जाएगा। यह संविधान की भावना है।"

7. कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं...जो लोग इस भाषा को बोलते हैं, वे न तो संविधान को समझ सकते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को समझ सकते हैं। 7 दशकों तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया। यह न केवल संविधान के साथ बल्कि इन क्षेत्रों के लोगों के साथ भी अन्याय था...हम संविधान की भावना के अनुसार जीते हैं और इसीलिए हम मजबूत फैसले भी लेते हैं। हमारा संविधान भेदभाव करने का अधिकार नहीं देता..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं लेकिन कुछ दल हैं, जो युवाओं को धोखा दे रहे हैं। ये दल चुनाव के दौरान वादा तो करते हैं लेकिन पूरा नहीं करते हैं। ये दल युवाओं के भविष्य पर आपदा बनकर गिरे हुए हैं...हम कैसे काम करते हैं, ये ​हरियाणा में देश ने देखा है। बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई। हम जो कहते हैं, उसी का परिणाम है, हरियाणा में भव्य विजय हुई..."

8. आयुष्मान भारत योजना का विस्तार 30,000 अस्पतालों तक हो गया है, लेकिन.. पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार 30,000 अस्पतालों तक हो गया है, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों ने गरीबों को इस योजना से दूर रखा है। उन्होंने कहा, "कैंसर के मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी है। लैंसेट ने कुछ समय पहले कहा था कि आयुष्मान भारत की वजह से कैंसर का इलाज जल्दी शुरू हो गया है। इसने आयुष्मान भारत योजना को श्रेय दिया है। इस बजट में भी हमने कैंसर की दवाइयों को सस्ता किया है।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां कुछ लोगों ने ‘तुष्टीकरण’ का रास्ता चुना है, वहीं उनकी सरकार ने ‘संतुष्टीकरण’ का रास्ता अपनाया है। मोदी ने कहा, ‘असली सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और संविधान के प्रति सम्मान ही योजनाओं की 100 प्रतिशत संतृप्ति है।’

9. 2014 से पहले भारत में 387 मेडिकल कॉलेज थे, आज 780 हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भारत में 387 मेडिकल कॉलेज थे। मोदी ने कहा, "आज 780 मेडिकल कॉलेज हैं। अधिक मेडिकल कॉलेज होने से सीटों की संख्या भी बढ़ी है।" प्रधानमंत्री ने कहा, "2014 से पहले मेडिकल कॉलेजों में एससी की 7700 सीटें थीं, अब यह संख्या 17000 है। ओबीसी के लिए 14000 से मेडिकल सीटों की संख्या 32000 हो गई है।"

10. कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन बन गया है- पीएम मोदी

यह कहते हुए कि कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन बन गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 30-35 सालों से सभी दलों के सांसद ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे। मोदी ने कहा, “जो लोग अब इसके बारे में बात करते हैं, उन्हें तब यह याद नहीं था, लेकिन हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में कहा कि उनकी सरकार ने 'तीन तलाक' खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को उनके अधिकार दिए हैं। मोदी ने कहा, "संविधान को जेब में रखकर चलने वालों को नहीं पता कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को किस तरह से मुसीबतों से भरी जिंदगी जीने पर मजबूर किया था।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें