Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi slams rahul gandhi for foreign policy remark adviced him to read JFK forgotten crisis

राहुल गांधी को PM मोदी की सलाह, फॉरेन पॉलिसी को समझना है तो ये किताब पढ़ लीजिए

  • संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी को विदेश नीति पर एक किताब पढ़ने का सुझाव दिया है

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी को PM मोदी की सलाह, फॉरेन पॉलिसी को समझना है तो ये किताब पढ़ लीजिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जोरदार हमले किए हैं। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ हल्के-फुल्के अंदाज में भी नजर आए। पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज करते हुए उन्हें एक किताब पढ़ने की सलाह दी है। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी द्वारा सोमवार को दिए गए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा है कि इन दिनों फॉरेन पॉलिसी जैसे शब्दों का प्रयोग करना फैशन बन गया है।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि वह जब तक फॉरेन पॉलिसी नहीं बोलते तब तक वह मैच्योर नहीं लगते हैं। उन्हें लगता है फॉरेन पॉलिसी का जिक्र तो करना ही चाहिए फिर भले ही उस से देश का नुकसान क्यों ना हो जाए।” पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें सच में फॉरेन पॉलिसी में रुचि है और फॉरेन पॉलिसी को समझना है और आगे जाकर कुछ करना है तो उन्हें एक किताब जरूर पढ़नी चाहिए। इससे उन्हें कब क्या बोलना है यह समझ हो जाएगी। उस किताब का नाम है, JFK’s Forgotten Crisis।”

पीएम मोदी का तंज

पीएम मोदी ने कहा है कि इस किताब में कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र है। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस किताब में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और अमेरिका के तब के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के बीच हुई चर्चाओं का विस्तार से वर्णन है। जब देश ढेर सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था उसे किताब के माध्यम से सामने आ रहा है इसलिए उन्हें यह किताब पढ़नी चाहिए।”

ये भी पढ़ें:ये तो हमारा अभी तीसरा ही टर्म है... PM मोदी ने भविष्य की जीत पर भी ठोक दिया दावा
ये भी पढ़ें:आप-दा से लेकर अर्बन नक्सल तक, विपक्ष पर खूब बरसे पीएम मोदी; 10 बड़ी बातें
ये भी पढ़ें:SC-ST वर्ग से एक ही परिवार के 3 MP एकसाथ हुए हैं क्या? किनकी बात कर रहे PM मोदी

JFK’s Forgotten Crisis में ऐसा क्या

गौरतलब है कि 2015 में रिलीज हुई JFK’s Forgotten Crisis को दिग्गज अमेरिकी राजनीतिक पंडित ब्रूस रिडेल ने लिखा है। इस किताब में चीन-भारत युद्ध में अमेरिका की भागीदारी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की भारत में व्यक्तिगत रुचि पर कुछ मनोरंजक विवरण दिए गए हैं। पीएम मोदी द्वारा अपने भाषण के दौरान इस किताब का जिक्र करना इसीलिए दिलचस्प है क्योंकि इस किताब के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने तब के पंडित नेहरू के अमेरिकी दौरे को सबसे खराब दौरा बताया था। इस किताब में दावा किया गया है कि पंडित नेहरू कैनेडी की पत्नी में काफी दिलचस्पी दिखा रहे थे। किताब के अनुसार कैनेडी ने कथित तौर पर यह कहा था कि नेहरू उनसे ज्यादा उनकी पत्नी जैकी और उनकी 27 साल की बहन से बातचीत करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें