Pakistan sponsored hacker groups series unsuccessful attempts breach Indian websites आर्मी स्कूल से लेकर मेडिकल वेबसाइट तक, पाकिस्तानी हैकरों का साइबर अटैक फेल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan sponsored hacker groups series unsuccessful attempts breach Indian websites

आर्मी स्कूल से लेकर मेडिकल वेबसाइट तक, पाकिस्तानी हैकरों का साइबर अटैक फेल

पूर्व सैनिकों की हेल्थ सर्विस से जुड़ी वेबसाइट को भी टारगेट पर लिया गया। इसके जरिए समाज के कमजोर वर्गों को निशाना बनाने की जानबूझकर कोशिश हुई। हालांकि, पाकिस्तान प्रायोजित हैकर्स अपनी मंशा में सफल नहीं हुए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
आर्मी स्कूल से लेकर मेडिकल वेबसाइट तक, पाकिस्तानी हैकरों का साइबर अटैक फेल

पाकिस्तानी हैकर्स ने एक बार फिर से भारत की वेबसाइटों पर हमले का प्रयास किया। बच्चों, पूर्व सैनिकों और वेलफेयर सर्विस से जुड़े डिजिटल प्लेटफार्म को निशाना बनाया गया, मगर सफलता नहीं मिली। भारतीय साइबरसुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन खतरों को पहचान लिया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। साइबर ग्रुप HOAX1337 और नेशनल साइबर क्रू नाम के समूहों ने आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) नगरोटा और सुंजुवां की वेबसाइटों को टारगेट किया। इसके जरिए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों का मजाक उड़ाने वाले भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने की कोशिश हुई।

ये भी पढ़ें:नौकरी या पैसा नहीं; पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की पत्नी ने की एक मांग
ये भी पढ़ें:PM मोदी की ‘नींद हराम’ वाले बयान पर कांग्रेस का आया जवाब, कहा- हम दिन रात एक कर…
ये भी पढ़ें:AK-47 से लेकर चांद-सितारा तक; सारे के सारे टैटू हटवा रहे कश्मीरी, क्या वजह

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान से ऑपरेटेड हैकर्स बच्चों, भूतपूर्व सैनिकों और अन्य निर्दोष लोगों से जुड़ी वेबसाइटों पर हमला करने के बार-बार प्रयास कर रहे हैं। भूतपूर्व सैनिकों और परिवारों के प्लेटफार्मों पर हमला करना पाकिस्तान की एक और नीच हरकर व अनैतिक तरीकों से काम करने के उसके निरंतर प्रयासों को दर्शाता है। पाकिस्तान प्रायोजित हैकर्स की ओर से आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की वेबसाइट और भारतीय वायुसेना के पूर्व सैनिकों की वेबसाइट को हैक करना निंदनिय है। यह डिजिटल युद्धक्षेत्र में तनाव भड़काने और बढ़ाने के पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के इरादे को और स्पष्ट करता है।

लगातार उकसा रहा पाकिस्तान

सूत्रों ने कहा कि बेशर्मी से किए जा रहे ये साइबर हमले पाकिस्तान की ओर से उकसावे के व्यापक पैटर्न का हिस्सा हैं। पाकिस्तान हताशा में लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकवाद और सूचना युद्ध का इस्तेमाल करने में जुटा है। ऐसा लगता है कि से हरकतें कर पाकिस्तान भारत के संयम और धैर्य की परीक्षा ले रहा है। हालांकि, उसे अपने नापाक मंसूबे में अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है।

10 लाख से अधिक साइबर हमले

महाराष्ट्र साइबर पुलिस के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों के हैकिंग समूहों ने भारतीय सिस्टम पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले किए हैं। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि साइबर सेल ने पाया कि 22 अप्रैल के बाद साइबर हमले की घटनाओं में वृद्धि हुई है। महाराष्ट्र साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव ने कहा, 'पहलगाम हमले के बाद भारत पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले हुए।' उन्होंने कहा कि भारतीय वेबसाइटों और पोर्टलों को निशाना बनाकर पाकिस्तान, मध्य एशिया, इंडोनेशिया और मोरक्को से ये हमले किए गए।